28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर काम पूरा नहीं तो संवेदक पर कार्रवाई

लातेहार : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की एक बैठक समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त श्री शुक्ला ने पथ निर्माण, भवन निर्माण, एनपीसीसी व लघु सिंचाई विभाग द्वारा जिले में चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ली. उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि यदि कोई संवेदक […]

लातेहार : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की एक बैठक समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त श्री शुक्ला ने पथ निर्माण, भवन निर्माण, एनपीसीसी व लघु सिंचाई विभाग द्वारा जिले में चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ली.
उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि यदि कोई संवेदक निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जो संवेदक इसे गंभीरता से नहीं लेंगे, उन्हें काली सूची में डालने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. एनपीसीसी के कार्यों की धीमी प्रगति पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि पिछली तीन बैठक के बाद भी एनपीसीसी के कार्यों में कोई नयी प्रगति नहीं है.
उपायुक्त श्री शुक्ला ने जन वन योजना के तहत लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने एवं जल छाजन योजना के तहत किसी विशेष गांव का चयन कर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को दुरुस्त करने का निर्देश वन प्रमंडल पदाधिकारी को दिया. उपायुक्त श्री शुक्ला ने सरयू क्षेत्र के मोरवाई -गारू पथ निर्माण एवं चौपत नदी पुल का निर्माण कार्य बरसात के पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने भवन निर्माण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की भी समीक्षा की.
मौके पर उप विकास आयुक्त शकील जब्बार, निदेशक आइटीडीए सतेंद्र कुमार तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, जिला योजना पदाधिकारी एनके झा व जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें