21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाकेबंदी का नहीं दिखा असर

आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन 150 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार, छूटे चंदवा : स्थानीय नीति में संसोधन की मांग को लेकर जेवीएम की पूर्व घोषित कार्यक्रम के पहले दिन आर्थिक नाकेबंदी का आंशिक असर देखा गया. पूर्व की भांति सभी मालवाहक वाहन चले. शनिवार की सुबह झाविमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. सरकार के प्रति विरोध […]

आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन 150 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार, छूटे
चंदवा : स्थानीय नीति में संसोधन की मांग को लेकर जेवीएम की पूर्व घोषित कार्यक्रम के पहले दिन आर्थिक नाकेबंदी का आंशिक असर देखा गया. पूर्व की भांति सभी मालवाहक वाहन चले. शनिवार की सुबह झाविमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. सरकार के प्रति विरोध जताया. इधर प्रशासन ने भी नाकेबंदी को विफल करने के सारे इंतजाम कर रखे थे.
अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, एसडीपीओ पुरुषोतम कुमार के अलावा पुलिस निरीक्षक सह थानेदार कमलेश्वर पांडेय जवानों के साथ मुस्तैद दिखे. हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. हर स्थिति से निबटने के लिए पुलिस तैयार थी. इस बीच लातेहार, चंदवा व बालूमाथ के झाविमो कार्यकर्तापर्यटन विभाग के विश्रामागार में जमा होने लगे थे.
पुलिस ने जिलाध्यक्ष शमशुल होदा के अलावे पवन कुमार, पंकज सिंह, अनिल कुमार, कृष्णा यादव, बिहारी यादव, कमलेश सिंह, विजय दुबे, हरि साहू, मो इजहार, धनु खान, बिलो देवी समेत करीब दो सौ कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. सभी लोगों को गिरफ्तार कर इंदिरा गांधी चौक स्थित पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार में रखा गया.
कानून व्यवस्था बनाये रखने की शर्त पर सभी लेागों को बांड भरवा कर छोड़ दिया गया. पूरे दिन अनुमंदल पदाधिकारी, एसडीपीओ श्री कुमार चंदवा में विधि-व्यवस्था बनाये रखते दिखे. पूरे दिन खनिज पदार्थों का आवागमन अन्य दिनों की तरह
होता रहा.
हेरहंज. आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन हेरहंज बस स्टेंड से विधायक प्रतिनिधि अमित गुप्ता तथा महेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शाम में उन्हे छोड़ दिया गया. शहर में शांति रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें