Advertisement
युवक को गोली मारी, रेफर
बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बसिया ग्राम में गुरुवार की रात लगभग 10 बजे चार अज्ञात अपराधियों ने बसिया ग्राम के ग्राम प्रधान बाबूलाल गंझू के पुत्र सुरेश गंझू (30 वर्ष) की अपहरण के बाद गोली मार कर घायल कर दिया. घटना की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी नंद किशोर प्रसाद दल बल के […]
बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बसिया ग्राम में गुरुवार की रात लगभग 10 बजे चार अज्ञात अपराधियों ने बसिया ग्राम के ग्राम प्रधान बाबूलाल गंझू के पुत्र सुरेश गंझू (30 वर्ष) की अपहरण के बाद गोली मार कर घायल कर दिया. घटना की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी नंद किशोर प्रसाद दल बल के साथ अपहरणकर्ताओं को घेरने का प्रयास किया, लेकिन अपहरणकर्ता फरार हो गये. पुलिस ने घायल सुरेश गंझू को अपने कब्जे में कर बालूमाथ अस्पताल लायी, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
घायल सुरेश गंझू के परिजन रात में ही रिम्स ले जाकर इलाज करा रहे हैं, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में सुरेश की मां सुकरी देवी ने बताया की अपने नये घर में सुरेश एवं उनके पिता बाबूलाल गंझू हाइवा ट्रक से मिट्टी गिरा रहे थे. मैं खाना लेकर ज्यों ही नये घर पर पहुंची, तभी चार अपराधी बंदूक के बल पर सुरेश तथा मुझे अपहरण कर कुसुम टोला के जंगल में ले गये व मुझे कहा कि 10 लाख रुपये लेकर आओ, तब तुम्हारे पुत्र को छोड़ देंगे. पैसा नहीं लाने पर तुम्हारा बेटे को गोली मार देंगे.
मैं अपने पड़ोसी के साथ तेतरियाखाड़ पिकेट पहुंच कर पिकेट प्रभारी मिथलेश सिंह को घटना की जानकारी दी. इधर थाना प्रभारी द्वारा अलग अलग टीम गठित कर अपराधियों को दबोचने का प्रयास किया. इस बीच अपराधी सुरेश को गाली मार कर फरार हो गये. सुरेश घायलावस्था में टेमराबार के एक रिश्तेदार के घर पहुंच कर शरण ली. जहां पुलिस ने उसे बरामद किया. इस संबंध में थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है.
ज्ञात हो कि बाबूलाल गंझू के घर को पिछली होली के समय सिलिंडर बम लगाकर विस्फोट करने का प्रयास किया गया था. वहीं एक वर्ष पूर्व उसके घर को जलाने का भी प्रयास किया गया था. घटना के बाद सुरेश की पत्नी अंजु देवी व पुत्र अंश व सौरभ को रो रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement