Advertisement
बैंककर्मी हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार
हत्या में शामिल एक अपराधी जेल में है बंद लातेहार : लातेहार पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए 18 दिसंबर2015 को हुई बैंक कर्मी विकास कुमार की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस उपाधीक्षक पुरुषोत्तम सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस हत्याकांड में अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का हाथ था. हत्या […]
हत्या में शामिल एक अपराधी जेल में है बंद
लातेहार : लातेहार पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए 18 दिसंबर2015 को हुई बैंक कर्मी विकास कुमार की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस उपाधीक्षक पुरुषोत्तम सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस हत्याकांड में अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का हाथ था. हत्या में शामिल दो अपराधियों को मनिका थाना क्षेत्र के जुंगूर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है.
आशीष कुमार गुप्ता उर्फ अभिषेक उर्फ विक्की उर्फ राजू गुप्ता के पास से .315 बोर की देसी पिस्तौल व रंजीत शर्मा के पास से देसी पिस्तौल बरामद की गयी है. इसके अलावा शकिंदर उर्फ नन्कू का भी हाथ बताया जा रहा है. श्री सिंह ने बताया कि नन्कू सिंह लउवाडीह ग्राम निवासी बिंदु सिंह की हत्या में लातेहार जेल में बंद है.
आशीष कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन उक्त तीनों आरोपी ने जगलदगा गांव के समीप निर्माणाधीन पुलिया के पास बैंक कर्मी विकास गुप्ता को पिस्तौल के बल पर रुकवाया था. विकास के बाइक रोकते ही लुटेरों की उससे नोक-झोंक हुई. इसी बीच बदमाशों ने विकास को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement