21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज प्रथा खत्म करने के लिए आगे आयें महिलाएं

फातमा जहरा कॉन्फ्रेंस संपन्न लातेहार : अंजुमन रजा ए मुस्तफा कमेची, इचाक के तत्वावधान में फातमा जहरा कांफ्रेंस का आयोजन एक जून की रात्रि किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आलेमा उम्मूल ने की. मंच का संचालन अकबरी परवीन ने किया. कार्यक्रम में शायरा नाजिया दिलकश ने भोजपुरी कलामों से लोगों को भाव विभोर कर दिया. […]

फातमा जहरा कॉन्फ्रेंस संपन्न

लातेहार : अंजुमन रजा ए मुस्तफा कमेची, इचाक के तत्वावधान में फातमा जहरा कांफ्रेंस का आयोजन एक जून की रात्रि किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आलेमा उम्मूल ने की. मंच का संचालन अकबरी परवीन ने किया.

कार्यक्रम में शायरा नाजिया दिलकश ने भोजपुरी कलामों से लोगों को भाव विभोर कर दिया. वहीं आरजू परवीन ने उर्दू की मिठास एवं मधुर आवाज से लोगों को काफी प्रभावित किया. जबलपुर से आयी मशहर परवीन ने लोगों को संबोधित करते हुए दहेज व तिलक रहित शादी के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि दहेज व तिलक समाज के लिए नासूर बन गया है.

इसके खात्मे के लिए महिलाएं आगे आयें. कमेटी की सेक्रेटरी मो मंजर ने कहा कि इस कार्यक्रम में आशा के विपरीत महिलाओं की उपस्थिति रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में समशुल होदा, अख्तर हुसैन, आफताब आलम, हाफिज बरकतुल्लाह रिजवी, हाफिज जाबिर, मो नसीर, इब्राहिम, आबिद, मास्टर रसीद, टिंकू समेत कई लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें