Advertisement
सरयू क्षेत्र में विकास की रफ्तार धीमी
लातेहार : सरयू एक्शन प्लान की समीक्षा करते हुए जिला के प्रभारी मंत्री सरयू राय ने कहा कि सरयू क्षेत्र में अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है एवं विकास की रफ्तार भी धीमी है. क्षेत्र के लोगों को विकास की मुख्य धारा में लाना सरकार की प्राथमिकता है. बैठक को संबोधित करते हुए श्री राय […]
लातेहार : सरयू एक्शन प्लान की समीक्षा करते हुए जिला के प्रभारी मंत्री सरयू राय ने कहा कि सरयू क्षेत्र में अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है एवं विकास की रफ्तार भी धीमी है. क्षेत्र के लोगों को विकास की मुख्य धारा में लाना सरकार की प्राथमिकता है. बैठक को संबोधित करते हुए श्री राय ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री होने के नाते वह इस क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए अलग से बजट की मांग सरकार से करेंगे. उन्होंने उपायुक्त को इसके लिए अधियाचना तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवकों को सरकारी योजनाओं के साथ में जोड़ने का भी निर्देश दिया.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री राय ने क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र में दौरा कर योजनाओं का निरीक्षण करने की अपील की. उन्होंने क्षेत्र को और अधिक बेहतर बनाने के लिए योजना बना कर अवगत कराने की भी अपील की और कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी.
उन्होंने सरयू क्षेत्र में पुलिस द्वारा विकास का माहौल तैयार करने के लिए किये गये प्रयासों की सराहना की. श्री राय ने बिजली विभाग के अधिकारियों को तेजी से अधूरे कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement