Advertisement
एक वर्ष बाद भी नहीं मिली मजदूरी
मजदूरों ने प्रमुख से लगायी भुगतान मनिका : प्रखंड के कोपे पंचायत के सेमरी गांव में मनरेगा मजदूरों का एक वर्ष से मजदूरी भुगतान नहीं होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मजदूरों ने प्रमुख को आवेदन देकर मजदूरी भुगतान कराने की गुहार लगायी है. इसके बाद प्रमुख गायत्री देवी व उप […]
मजदूरों ने प्रमुख से लगायी भुगतान
मनिका : प्रखंड के कोपे पंचायत के सेमरी गांव में मनरेगा मजदूरों का एक वर्ष से मजदूरी भुगतान नहीं होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मजदूरों ने प्रमुख को आवेदन देकर मजदूरी भुगतान कराने की गुहार लगायी है. इसके बाद प्रमुख गायत्री देवी व उप प्रमुख उमेश यादव व पंचायत समिति सदस्य किरानी उरांव ने योजना स्थल का निरीक्षण किया.
मजदूरों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व विफन यादव के घर से हिरामन यादव के घर होते हुए 20 फीटा कुआं तक मिट्टी मोरम पथ का कार्य किया गया. लेकिन कई मजदूर आज भी भुगतान के लिए चक्कर लगा रहे हैं. लक्ष्मण उरांव, कामेश्वर उरांव, सारो देवी, लीलो देवी, मुनीया देवी, फुलमनी देवी, मिठु उरांव, प्रमीला देवी, तुलसी उरांव, पानो देवी, प्रमोद यादव समेत कई मजदूरों का भुगतान बाकी है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में मोरम व कलभर्ट लगाने की राशि फर्जी तरीके से निकाली जा चुकी है.
दोषी कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज हो : प्रमुख : प्रमुख गायत्री देवी ने कहा कि मनरेगा कानून का उल्लंघन किया जा रहा है और बगैर कार्य कराये फर्जी वाउचर से राशि की निकासी की गयी है. इसमें फर्जी सप्लायर व दोषी कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement