29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमाण पत्र निर्गत करने में आ रही परेशानी को दूर करें

लातेहार : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में आयोजित मंगलवरीय जनता दरबार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. जन दरबार में जिले के मनिका अंचल में जाति, स्थानीय, आय प्रमाण-पत्र बनाने में हो रही परेशानियों के संबंध में कुमंडीह ग्राम के विकास टोप्पो, चेचेंधा ग्राम के सुगामन […]

लातेहार : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में आयोजित मंगलवरीय जनता दरबार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.
जन दरबार में जिले के मनिका अंचल में जाति, स्थानीय, आय प्रमाण-पत्र बनाने में हो रही परेशानियों के संबंध में कुमंडीह ग्राम के विकास टोप्पो, चेचेंधा ग्राम के सुगामन यादव, नामुदाग ग्राम के इदरिस अंसारी ने अलग-अलग आवेदन देकर शिकायत की. उपायुक्त ने अंचलाधिकारी तथा सीएससी प्रबंधक को प्रमाण-पत्र निर्गत करने में आ रही परेशानियों को दूर कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया.
बालूमाथ में फुलसू ग्राम के अजरून राम, लाधुप (चंदवा) के बरतु उरांव व संजय मोची ने कुछ दबंगों द्वारा उनकी पुस्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिए जाने की शिकायत की. उपायुक्त ने एसडीओ, लातेहार को इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. चंदवा में टुढ़ागु गांव के बरनाबस टोप्पो ने चंदवा सामुदायिक केंद्र में चालक के पद से उन्हें बिना वजह बेदखल कर देने की शिकायत की.
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को इस संबंध में केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. मटलौंग (मनिका) के विश्रम भारती ने संवेदक पचु प्रसाद पर उनकी रैयती जमीन पर बिना पूछे रात में सड़क बना दिये जाने एवं खेत में लगे महुआ तथा आंवला के पेड़ काट देने का आरोप लगाया. लातेहार के जालिम खुर्द ग्राम की सत्या देवी ने पति तारकेश्वर भारती एवं ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए घर से निकाल देने एवं बच्चों को उससे अलग करने की शिकायत की.
होसीर (छिपादोहर) की किरण देवी पति विजय सिंह ने जान लेवा हमला करने और जंगल में फेंक देने की शिकायत की. उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बरवाडीह के सरईडीह ग्राम निवासी बोदू मांझी ने खदेरन राम ठेकेदार के खिलाफ गांव के कई ग्रामीणों की जमीन हड़प लेने की शिकायत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें