27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ जवानों पर लगा मारपीट का आरोप

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी शिकायते लातेहार : समाहरणालय में आयोजित शुक्रवारीय जनता दरबार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उसके निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लातेहार के रेहलदाग निवासी रामजी उरांव ने गांव के मुखिया पर […]

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी शिकायते
लातेहार : समाहरणालय में आयोजित शुक्रवारीय जनता दरबार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उसके निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
लातेहार के रेहलदाग निवासी रामजी उरांव ने गांव के मुखिया पर उनकी सहमति के बगैर उनकी जमीन पर डोभा निर्माण करने की शिकायत की. मनिका के मटलौंग के ग्रामीणों ने सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन के जवानों द्वारा ग्रामीणों के साथ बदसलूकी एवं मारपीट करने की शिकायत की. उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी को इस संबंध में जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
चंदवा के अलौदिया निवासी सीतामनी देवी ने मुखिया बाल किशोर लोहरा पर फर्जी जाति प्रमाण के आधार पर मुखिया चुनाव लड़ने के संबंध में पूर्व में मांगी गयी जानकारी अब तक उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत की. महुआडांड़ के लोहरा समाज के सदस्यों ने जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने की शिकायत की.
बालूमाथ के ग्राम पड़ारंम ग्रामीणों ने राशन डीलर पर राशन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया. बरवाडीह के ग्राम कल्याणपुर निवासी आलोक कुमार रवि ने गांव के लगभग 200 परिवारों को राशन लेने के लिए 10 किलोमीटर दूर बरवाडीह जाने में हो रही परेशानियों से अवगत कराया. उपायुक्त ने एसडीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
लातेहार के ग्राम मतनाग निवासी राजनाथ गोस्वामी ने गांव के ही दबंग अमर सिंह पर मकान एवं गांव छोड़ने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया. उपायुक्त ने एसपी को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. पिंडारकोम बालूमाथ के सौहरी मासोमात ने पिछले दिनों आयी आंधी व वज्रपात में मोर गये तीन मवेशियों के एवज में मुआवजा की मांग की.
ग्राम नेंगाई इचाक (लातेहार) के लखन उरांव ने मनरेगा के तहत पिचीन बांध मरम्मत में रुपये की बंदरबांट का आरोप वार्ड सदस्य, ठेकेदार पर लगाया. दिगंबर टाना भगत के नेतृत्व में टाना भगत कमेटी के सदस्यों ने उपायुक्त से मिलकर हाल सर्वे की त्रुटियों से अवगत कराया और टाना भगत के परंपरात भू-स्वामित्व का हक दिलाने की मांग की. जनता दरबार में जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकरी पंचानन उरांव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें