Advertisement
पति-पत्नी समेत चार लोगों ने किया खुद को मारने का प्रयास
बालूमाथ में आत्महत्या के तीन अलग-अलग मामले झगड़े के बाद पहले पत्नी, फिर पति ने खुद को आग के हवाले किया बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बिरबिर ग्राम निवासी तुलसी गंझु( 40) और पत्नी नागवंती देवी (35) ने खुद पर मिट्टी तेल डाल कर आग लगा ली. इससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गये. […]
बालूमाथ में आत्महत्या के तीन अलग-अलग मामले
झगड़े के बाद पहले पत्नी, फिर पति ने खुद को आग के हवाले किया
बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बिरबिर ग्राम निवासी तुलसी गंझु( 40) और पत्नी नागवंती देवी (35) ने खुद पर मिट्टी तेल डाल कर आग लगा ली. इससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गये. परिजनों ने दोनों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक सुरेश राम द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया.
परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात्रि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. पहले नागवंती देवी ने मिट्टी तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली. इसे देख तुलसी गंझु ने भी मिट्टी तेल छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया. आस पास के ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक के अनुसार, नागवंति देवी 90 प्रतिशत व तुलसी गंझु 63 प्रतिशत जल गयी है.
पारिवारिक विवाद के कारण जहर खाया
बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के नगड़ा ग्राम निवासी सुखदेव साव के पुत्र रामदयाल साव (40) ने मंगलवार की रात्रि पारिवारिक विवाद के कारण जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों द्वारा रामदयाल साव को बालूमाथ अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास
एक अन्य घटना में सिमरसोत निवासी महावीर गंझु के पुत्र महरंग गंझु (42) ने मंगलवार की रात्रि 12 बजे जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. परिजनों द्वारा बुधवार की सुबह उसे बालूमाथ अस्पताल लाया गया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. अस्पताल में प्वाइजनिंग से बचाने का कोई भी इंतजाम नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement