Advertisement
वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मियों ने हंगामा किया
अनगड़ा गांव में पावर प्लांट लगा रही है एस्सार पावर झारखंड लिमिटेड विस्थापित कर्मियों को फरवरी के बाद से नहीं मिली पगार चंदवा : अनगड़ा गांव स्थित एस्सार पावर झारखंड लिमिटेड परिसर में मंगलवार को विस्थापित कर्मियों ने वेतन नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया. कर्मियों का कहना था कि कंपनी उनके साथ छल कर […]
अनगड़ा गांव में पावर प्लांट लगा रही है एस्सार पावर झारखंड लिमिटेड
विस्थापित कर्मियों को फरवरी के बाद से नहीं मिली पगार
चंदवा : अनगड़ा गांव स्थित एस्सार पावर झारखंड लिमिटेड परिसर में मंगलवार को विस्थापित कर्मियों ने वेतन नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया. कर्मियों का कहना था कि कंपनी उनके साथ छल कर रही है.
फरवरी के बाद से हमें पगार नहीं मिली है. हमारे सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. हमारी जमीन भी ले ली गयी. विस्थापित के नाम पर नौकरी तो मिली पर नियमित वेतन समेत कई सुविधा नहीं दी जा रही है. 2011 से कार्य करते हुए अब तक प्रावधान के तहत इनक्रीमेंट भी नहीं मिला है. बार-बार कहने के बाद टाल-मटोल किया जाता है. न हमारे बच्चों के लिए स्कूल की व्यवस्था है और न ही बेहतर चिकित्सा सुविधा.
इससे पूर्व मंगलवार की सुबह मजदूर प्लांट परिसर पहुंचे. वेतन की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. कामेश्वर गंझू के नेतृत्व में चंद्रदीप कुमार, शशि उरांव, मैनेजर उरांव, दीपक गंझू, सूरज गंझू, राजेंद्र भगत, शिबू गंझू, बीना गंझू, सुरेंद्र उरांव, अशोक ठाकुर समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे.
इस बाबत कंपनी के ज्वांइट जीएम सह एचआर संजीव शेखर ने कहा कि लोगों का वेतन भुगतान जल्द ही कर दिया जायेगा. पिछले दो वर्षों से कंपनी की स्थिति अच्छी नहीं है. बताते चलें कि एस्सार पावर झारखंड लि. अनगड़ा गांव में पावर प्लांट लगा रही थी. कोल ब्लॉक का मामला फंसने के बाद काम को गति नहीं मिल पा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement