23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेकी की नसीहत है ईद मिलादुन्नबी

लातेहार : ईद मिलादुनबी के मौके पर जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाली गयी. इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. अमवाटीकर से 12 वीं रविउल अव्वल कमेटी के तत्वावधान में भव्य जुलूस निकाला गया. जो मेन रोड होते हुए थाना चौक पहुंचा. वहां से बाइपास चौक होते अंबाकोठी स्थित […]

लातेहार : ईद मिलादुनबी के मौके पर जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाली गयी. इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. अमवाटीकर से 12 वीं रविउल अव्वल कमेटी के तत्वावधान में भव्य जुलूस निकाला गया. जो मेन रोड होते हुए थाना चौक पहुंचा.

वहां से बाइपास चौक होते अंबाकोठी स्थित जामा मसजिद पहुंचा. जहां विभिन्न कमेटियों द्वारा निकाले गये जुलूस का मिलान हुआ. मौके पर मिल्लत मसजिद के इमाम मो शाहनवाज हुसैन, हाजी आशिकुल्लाह, समशुल होदा, मास्टर शमीम, शमद खान, अब्बास अली, रमूज मियां, हदीस मियां, सखी सरवर चिश्ती, इकबाल अहमद चिश्ती, जौहर अली, मुतुर्जा अली चिश्ती, आफताब आलम, शकील अहमद, तनवीर खान, इम्तियाज अहमद (लडन), रहीस अंसारी मौजूद थे.

इसके अलावा दारुल उलूम शम्सिया गुलाबबाग (डुरुआ) के तत्वावधान में डुरुआ क्षेत्र से जुलूस निकाला गया. मौके पर जामा मसजिद के इमाम कारी ज्याउद्दीन शम्सी, सेक्रेट्री आफताब खां, एदार-ए-शरिया के सचिव बकरतुल्लाह रिजवी, कारी मोनीरुद्दीन रिजवी, मौलाना जमाल, मुफ्ती ताहिर, मुफ्ती जाकिर अब्दुलसमद व राजन आदि उपस्थित थे.

करकट मुहल्ले से निकाले गये जुलूस में अब्दुल गफूर आलम, नसीरूद्दीन मियां, इमाम कारी साहब शामिल थे. जुलूस में बड़ी संख्या में मदरसा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जुलूस के बाद कमेटियों द्वारा नातिया, तकरीर एवं इनामी मुकाबला का आयोजन किया गया. फिरनी का वितरण किया गया.

इधर, मदरसा कादरिया जियाउल उलूम डीही के नवजवान ए हुसनैन कमेटी द्वारा भी जुलूस निकाला गया. जो मदरसा होकर मसजिद मुहल्ला, बघी, कुंड मुहल्ला, नवाड़ी होते पुन: मदरसा पहुंचा. मौके पर मौलाना रफीउद्दीन हबीबी, सदर अबु कासिम, लबरेज आलम, शेर मोहम्मद, परवेज आलम, आशिक हुसैन आदि उपस्थित थे.

बेतला : हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद-ए-मिलादुनबी बेतला व पोखरी में धूमधाम से मनाया गया. जुलूस में बड़ी संख्या में मुसलिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया. बेतला में मदरसा समशुल उलूम से जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोगों ने बेतला के विभिन्न चौक -चौराहों का भ्रमण किया.

मौके पर मौलाना मिसवाही ने कहा कि आज का दिन इसलाम के लिए सबसे बड़ा दिन है. आज ही के दिन हजरत मोहम्मद साहब ने इस दुनिया में आ कर रहमत बन कर पाक पैगाम दिया. उन्होंने समाज में फैली बुराई को मिटाने का प्रयास किया. पोखरी में अलजामे-अतुल अजीजिया, सैयदाना व मदरसा मोहम्मदिया से जुलूस निकाला गया.

मौके पर सदर मोहम्मद नसीम अंसारी, हलीम अंसारी, कलीम अंसारी, मो सईद अंसारी, अख्तर अंसारी, हाजी मुमताज अली, अफजल अंसारी, उपमुखिया फिरोज अंसारी, मो हनान अंसारी, शमीम रिजवी, मो लुकमान, सैनुल अंसारी, हदीश अंसारी, सलाम अंसारी, असलम अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें