हेरहंज (लातेहार) : पुलिस ने शनिवार काे डोडी-पुंडरू जंगल से 25 बम, 50 िकलो के दो ड्रम में कारतूस आैर हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. पहाड़ पर गड्डेनुमा स्थान पर ये विस्फाेटक रखे हुए थे. पुलिस का मानना है कि ये विस्फाेट नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों द्वारा छिपा कर रखे गये थे.
एसपी अनूप बिरथरे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हेरहंज पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस व सीआरपीएफ जी-11 के जवान हेरहंज व पांकी थाना क्षेत्र के सीमाने पर स्थित डोडी-पुंडरू जंगल में सर्च अभियान पर निकले थे. दोपहर बाद रांची से आये बम निरोधक दस्ते ने बम को नष्ट कर दिया. एसपी ने इन हथियारों का इस्तेमाल
पांकी उपचुनाव में करने की आशंका जतायी है. सर्च अभियान में हेरहंज थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान, सीआरपीएफ जी-11 के सहायक कमांडेट अमित सचांद, इंस्पेक्टर मदन सिंह, केके सिंह, पारसनाथ सिंह, सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.
एक माह में चाैथी बरामदगी
– 30 मार्च को चार केन बम मिले थे.
-तीन मई को पांच प्रेशर कुकर, 15 सिलिंडर टंकी, एक इंसास राइफल, 200 जेलेटिन, 20 लीटर ज्वलनशील पदार्थ, बम बनाने का पदार्थ, डेटोनोटर व वॉकी-टॉकी बरामद हुए थे.
– नौ मई को पुडरू जंगल से 25 किलो अमोनियम नाइट्रेट व विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए थे.