लातेहार : स्थानीय नीति के विरोध में आहूत झारखंड बंद का लातेहार में व्यापक असर देखने को मिला. राष्ट्रीय उच्च पथ 75 पर वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. बंद को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि ही झामुमो के केंद्रीय सदस्य अरुण कुमार दुबे, नगर अध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल एवं माले नेता गोपाल प्रसाद को हिरासत में ले लिया था. शनिवार को झामुमो, भाकपा माले एवं झाविमो के नेताओं को मोटरसाइकिल से जुलूस निकाल कर बंद कराते देखा गया. हालांकि पुलिस की सक्रियता के कारण बंद समर्थक एक जगह टिक नहीं सके.
शहर के धर्मपुर मोड़ के पास झामुमो व माले तथा झारखंड संघर्ष विकास मोरचा के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया. बंद समर्थकों को माको डाक बंगला स्थित अस्थायी जेल में रखा गया है.
ये लिये गये हिरासत में
झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, अशोक कुमार पांडेय, इंद्रदेव उरांव, अजीत श्रीवास्तव, हरि भगत, राजमोहन उरांव, शीतमोहन मुंडा, समशेर खां, मोहन भुईयां, किशुन उरांव, बंटी, सुमेन सोरेन, रवि गंझू, मनोज चौधरी, रविंद्र नाथ गझू, हरि कुमार भगत, रमेश गंझू, प्रकाश कुमार ठाकुर, नवरत्न लोहरा, कृष्णा गंझू, शुकरपाल गंझू, गिरजा गंझू, राम भजन सिंह, सूर्य प्रकाश उरांव, इंद्रजीत गुप्ता व कमल भुईयां शामिल हैं.