Advertisement
अवैध कोयला लदा वैन जब्त, एक गिरफ्तार
रात्रि दो बजे तिलैयाटांड़ मोहल्ले से कोयला लदा वाहन पकड़ाया चंदवा : रात्रि गश्ती में निकली चंदवा पुलिस ने गुरुवार की देर रात शहर से सटे तिलैयाटांड़ मोहल्ले से अवैध कोयला लदा एक पिकअप वैन (जेएच03एच-8013) जब्त किया है. इसमें करीब दो टन कोयला लदा था. चालक अनिल भुइयां (पिता सुथन भुइयां, ग्राम सेरक) चंदवा […]
रात्रि दो बजे तिलैयाटांड़ मोहल्ले से कोयला लदा वाहन पकड़ाया
चंदवा : रात्रि गश्ती में निकली चंदवा पुलिस ने गुरुवार की देर रात शहर से सटे तिलैयाटांड़ मोहल्ले से अवैध कोयला लदा एक पिकअप वैन (जेएच03एच-8013) जब्त किया है. इसमें करीब दो टन कोयला लदा था. चालक अनिल भुइयां (पिता सुथन भुइयां, ग्राम सेरक) चंदवा को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने बताया कि सअनि शमीम खान के नेतृत्व में गश्ती टीम निकली थी. तिलैयाटांड़ के समीप सफेद रंग की पिकअप वैन को रूकने का इशारा किया गया. पुलिस को देख चालक अनिल भुइयां वाहन छोड़ भागने लगा. पीछा कर जवानों से उसे पकड़ा. वाहन में कोयला लदा था. जिसका कोई कागजात चालक द्वारा नहीं दिखाया गया. चालक अनिल ने बताया कि सेरक गांव से कोयला लोड किया गया था. वाहन मालिक पांडेय भुइयां उर्फ ललसु भुइयां तिलैयाटांड़ ने आगे रूकने को कहा था. कोयला कहां गिराना था, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है.
पुलिस ने चंदवा थाना कांड संख्या 62 दिनांक 6 मई 2016 की धारा 414/34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर चालक को जेल भेज दिया है. गश्ती दल में राजू दास, रामचंद्र कुमार महतो, हीरालाल उरांव व चालक कपिलेश्वर सिंह मौजूद थे. दो दिनों पूर्व बनहरदी गांव के समीप से भी अवैध कोयला लदा एक ट्रैक्टर पुलिस ने पकड़ा था, लेिकन चालक भाग गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement