22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह से नहीं मिला रहा राशन

ग्रामीणों ने की राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत बारियातू : फुलसू पंचायत अंतर्गत हिसरी गांव के दर्जनों कार्डधारियों ने राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की है. कार्डधारी बैजू गंझू, धनेश्वर गंझू, बरतू गंझू, धनेसरी देवी, रसोईया देवी, बसंती देवी समेत कई लोगों ने दुकानदार राजेंद्र सिंह पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप […]

ग्रामीणों ने की राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत
बारियातू : फुलसू पंचायत अंतर्गत हिसरी गांव के दर्जनों कार्डधारियों ने राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की है. कार्डधारी बैजू गंझू, धनेश्वर गंझू, बरतू गंझू, धनेसरी देवी, रसोईया देवी, बसंती देवी समेत कई लोगों ने दुकानदार राजेंद्र सिंह पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है. कार्डधारियों ने बताया कि आज तक उन्हें चीनी नहीं मिली है.
साथ ही पिछले दो माह से राशन भी नहीं मिला है. 12 माह में महज 6-7 माह ही अनाज मिल पाता है. इतना ही नहींचावल प्रति कार्ड पांच किलोग्राम कम दिया जाता है और रकम यूनिट के हिसाब से ली जाती है. विरोध करने पर डीलर द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है. कार्ड में तेल सहित अन्य सामग्री भी प्रति माह के हिसाब से अंकित कर दी जाती है. कार्डधारियों ने अनुमंडल पदाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
इस संबध में फुलसू की मुखिया तेतरी देवी ने कहा कि पूर्व में भी उक्त डीलर पर राशन नहीं देने का आरोप लगा था. बीडीओ आफताब आलम ने कहा कि मामला गंभीर है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
बरैनी गांव के राशन डीलर पर राशन नहीं देने का आरोप : सदर प्रखंड के बरैनी ग्राम के राशन डीलर पर मार्च माह का राशन नहीं देने का आरोप पंचायत समिति सदस्य हरिओम प्रसाद ने लगाया है. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिख कर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. उधर, डीलर मोती उरांव ने इस मामले को गलत बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें