22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरी कोयल सिंचाई परियोजना चालू हो

बरवाडीह/लातेहार : प्रखंड के उत्तरी कोयल सिंचाई परियोजना को चालू करवाने की मांग को लेकर चतरा सांसद सुनील सिंह, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, सांसद हरि मांझी, सांसद अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सांसदों ने प्रधानमंत्री को उत्तरी कोयल सिंचाई परियोजना को चालू करवाने संबंधी दिये […]

बरवाडीह/लातेहार : प्रखंड के उत्तरी कोयल सिंचाई परियोजना को चालू करवाने की मांग को लेकर चतरा सांसद सुनील सिंह, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, सांसद हरि मांझी, सांसद अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सांसदों ने प्रधानमंत्री को उत्तरी कोयल सिंचाई परियोजना को चालू करवाने संबंधी दिये गये मांग पत्र में कहा है कि बिहार व झारखंड को लाभ पहुंचाने वाली इस परियोजना को वर्ष 1972 में चालू करने की स्वीकृति मिली थी, लेकिन यह योजना 1975 में प्रारंभ की गयी थी. इस परियोजना के पूर्ण होने पर बिहार व झारखंड की 1,24,000 हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई कार्य किया जा सकता है.
उत्तरी कोयल सिंचाई परियोजना के प्रारंभ होने से जहां दोनों राज्यों में सिंचाई कार्य होने से कई किसान लाभान्वित होंगे, वहीं बिजली उत्पादन से भी क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा. सांसदों ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि इस परियोजना के प्रारंभ होने से आसपास के क्षेत्रों में जल स्तर में भी सुधार होगा. वहीं 25 लाख लोगों को इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर भी कर चुके हैं मंडल डैम का दौरा : केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेडकर 20.08.15 को मंडल डैम का निरीक्षण कर वन विभाग द्वारा लगायी गयी आपत्ति को दूर करते हुए मंडल डैम में गेट लगाने का आश्वासन दिया था. इसके अलावा सांसद सुनील सिंह ने संसद में नियम 377 के तहत 7.7.14 व 25.4.16 को मामला लोक सभा में उठाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें