Advertisement
दहेज रोकने की अच्छी पहल
दहेज में ली गयी राशि बेटी पक्ष को लाैटायी नौजवान कमेटी ने पैसले की सराहना की महुआडांड़/बरवाडीह : बरवाडीह थाना क्षेत्र के पोखरीकला ग्राम में मदरसा अलजामेतुल असरफिया के सामने स्थित मैदान में महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पोखरीकला निवासी हाजी मुमताज अली अजीजी ने की. इसमें पलामू प्रमंडल से हजारों मुसलिम धर्मावलंबी […]
दहेज में ली गयी राशि बेटी पक्ष को लाैटायी
नौजवान कमेटी ने पैसले की सराहना की
महुआडांड़/बरवाडीह : बरवाडीह थाना क्षेत्र के पोखरीकला ग्राम में मदरसा अलजामेतुल असरफिया के सामने स्थित मैदान में महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पोखरीकला निवासी हाजी मुमताज अली अजीजी ने की. इसमें पलामू प्रमंडल से हजारों मुसलिम धर्मावलंबी उपस्थित हुए. इसमें लोगों को बताया गया कि अफसोस की बात है कि आज के दौर में दहेज की मांग ने फैशन का रूप ले लिया है. मजहब-ए- इसलाम में दहेज को नाजायज व हराम बतलाया गया है. दर-दर भीख मांग कर लड़केवालों की फरमाइश पूरी करनी पड़ती है.
उन्होंने कहा कि इसमें कामयाबी तभी मिलेगी, जब आप सभी एक साथ इसका विरोध करेंगे. इन बातों को सुनने के बाद लेस्लीगंज निवासी गुलाम रसूल ने अपने बेटे की शादी के लिए शादी के नाम पर महुआडांड़ निवासी तैयब हुसैन से (लड़की के पिता) चार माह पूर्व लिये गये साठ हजार रुपये वापस कर दिये. सात मई को लेस्लीगंज निवासी रसूल के पुत्र शम्स तवरेज व महुआडांड़ के तैयब हुसैन की पुत्री जन्नती खातून की शादी होनी थी.
इससे पूर्व ही गुलाम रसूल ने तैयब हुसैन को साठ हजार रुपये चेक के रूप में महुआडांड़ अंजुमन कमेटी, मौलाना मुश्ताक अहमद ज्याई कारी फुरकान व नौजवान कमेटी के सलाहकार मो शहजाद आलम व सतबरवा से आये मेजर अली कर्मा ग्राम से आये उस्मान के समक्ष वापस कर दिया. इसकी अच्छी शुरुआत के लिए महुआडांड़ अंजुमन कमेटी ने गुलाम रसूल को बधाई दी है.
दहेज नहीं लेने का भी निर्णय कमेटी ने लिया है. मौके पर सदर नसीर खान ने कहा कि यह महुआडांड़ के लिए सौभाग्य की बात है कि दहेज रोकने के लिए एक अच्छी शुरुआत हो चुकी है. सभी को मिल कर इसे अंजाम तक पहुंचाना है. मौके पर नौजवान कमेटी के फहीम खान, राजू खान, इस्तयाक खान, नुरूल अंसारी, इमरान खान समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement