Advertisement
युवक की हत्या, एनएच 75 के किनारे मिला शव
चंदवा : शुक्रवार की सुबह चंदवा थाना क्षेत्र के नेवाड़ी गांव के समीप एनएच 75 पर बन रहे पुल के किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना के बाद थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवान घटनास्थल पहुंचे. शव को कब्जे में ले लिया. शव के आस-पास गहन […]
चंदवा : शुक्रवार की सुबह चंदवा थाना क्षेत्र के नेवाड़ी गांव के समीप एनएच 75 पर बन रहे पुल के किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना के बाद थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवान घटनास्थल पहुंचे.
शव को कब्जे में ले लिया. शव के आस-पास गहन जांच की. शव की शिनाख्त रखात गांव निवासी सुरेश साव के पुत्र मिथुन कुमार उर्फ सोनु (17 वर्ष) के रूप में की गयी. पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या की बात कही है. युवक के शरीर पर मारपीट का निशान है. कमर के ऊपर कोई भी कपड़ा नहीं है. मुंह में भी खून के निशान है. अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
शादी समारोह में भाग लेने निकला था घर से : मृतक के पिता सुरेश साव ने पुलिस के समक्ष बताया कि उसके दो घर है. एक रखात व एक एरूद गांव में.
20 अप्रैल को मिथुन शादी समारोह में भाग लेने की बात कह कर एरूद गांव से साइकिल पर सवार हो निकला था. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया था. उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था. शुक्रवार की सुबह दस बजे नेवाड़ी गांव के समीप बने डायवर्सन के पास एक शव होने की सूचना मिली. देखने के बाद पता चला कि वह मिथुन ही है.साइकिल भी आस-पास नहीं है. पुलिस की माने तो हत्या के बाद उसके शव को सड़क किनारे फेंका गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement