चंदवा : सिकनी कोलियरी में खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. मौके पर डकरा प्रोजेक्ट (एनके एरिया) के परियोजना प्रबंधक आरके अमर ने कहा कि अधिकारी व कर्मी सुरक्षा मानदंडों का पूरा प्रयोग करें ताकि शून्य दुर्घटना का लक्ष्य हासिल हो सके.
उन्होंने खान सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि उत्खनन क्षेत्र में विशेष चौकसी की जरूरत है. श्री अमर ने सुरक्षा के विभिन्न आयामों पर चर्चा की. इसके पूर्व सिकनी कोलियरी के खान अभिकर्ता डीपी सिंह ने मुख्य अतिथि श्री अमर व अन्य अधिकारियों का स्वागत किया.
श्री अमर के साथ बीपी गुप्ता, रामजी ओझा, जेएस राम, आरपी मोनल, सत्यपाल सिंह, प्रमोद प्रधान व डीएन सिंह मौजूद थे. श्री खान ने खान सुरक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर योगेश सिंह, बीडी साहू, एबी सैनम, विवेकानंद सिंह, संतोष तिवारी, द्वारिका कुजूर समेत कई लोग मौजूद थे.
ज्ञात हो कि खान सुरक्षा महानिदेशालय के निर्देश पर हर वर्ष खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है. 13 जनवरी को सप्ताह का समापन होगा.