Advertisement
बंद हो सकता है 1274 विद्यालयों में मिड डे मिल
प्रधानाध्यापकों ने कहा उधार लेकर भी चलायेंगे मध्याह्न भोजन लातेहार : जिले के 1274 सरकारी विद्यालयों में महज चार दिनों का चावल शेष बचा है. सैकड़ों शिक्षकों ने चावल की कमी को लेकर 15 दिन पहले ही विभाग को अवगत कराया है. लेकिन उन्हें अब तक चावल नहीं मिल सका है. इस कारण कभी विद्यालयों […]
प्रधानाध्यापकों ने कहा उधार लेकर भी चलायेंगे मध्याह्न भोजन
लातेहार : जिले के 1274 सरकारी विद्यालयों में महज चार दिनों का चावल शेष बचा है. सैकड़ों शिक्षकों ने चावल की कमी को लेकर 15 दिन पहले ही विभाग को अवगत कराया है. लेकिन उन्हें अब तक चावल नहीं मिल सका है. इस कारण कभी विद्यालयों ने मध्याह्न भोजन बंद हो सकता है.
हालांकि विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का कहना है कि चावल खत्म होने के बाद दुकान से उधार पर चावल लिया जायेगा और मध्याह्न भोजन को किसी भी कीमत पर नहीं रोका जायेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक कमलेश कुमार तिवारी का कहना है कि अप्रैल से जून 2016 तक चावल का आवंटन खाद्यान्न विभाग से मांगा गया था, लेकिन अभी तक नहीं मिला है.
यदि एक दो दिनों में चावल नहीं मिला, तो सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद हो सकता है. उधर, सोतम कुड़पानी, हेंदेहास, भोखाखांड विद्यालय के प्रधानाध्यापक बताते हैं कि चावल के आवंटन की मांग की गयी है. यदि शीघ्र आरओ नहीं कटता है, तो उधार पर मध्याह्न भोजन को जारी रखा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement