Advertisement
कई विद्यालयों में गायब रहते हैं पारा शिक्षक
मनिका : पंचायत समिति की पहली बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने पेयजल, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कई सवाल उठाये. बैठक में अनुपस्थित सभी विभाग के कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया. पीएचइडी के जेइ बालदेव टुडू ने बताया कि चापानल मरम्मत का कार्य आरंभ करा दिया गया है, लेकिन विभाग की ओर से […]
मनिका : पंचायत समिति की पहली बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने पेयजल, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कई सवाल उठाये. बैठक में अनुपस्थित सभी विभाग के कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया.
पीएचइडी के जेइ बालदेव टुडू ने बताया कि चापानल मरम्मत का कार्य आरंभ करा दिया गया है, लेकिन विभाग की ओर से पाइप की आपूर्ति नहीं हुई है.
पंसस दिनेश प्रसाद ने प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों की मरम्मत कराने की मांग की. दरोगा सिंह ने बड़काडीह पंचायत के कई विद्यालय में पारा शिक्षकों के लगातार अनुपस्थित रहने तथा स्वास्थ्य उप केंद्र आंटीखेता में डॉक्टर नहीं रहने की शिकायत की.
गोविंद पासवान ने विभिन्न सरकारी योजनाओं में बोर्ड लगाने तथा सभी पंचायतों में प्रज्ञा केंद्र का संचालन कराने का मामला बैठक में उठाया . इस पर बीडीओ शंकराचार्य समद ने सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को पत्र भेजने का प्रस्ताव दिया.
बैठक की अध्यक्षता प्रमुख गायत्री देवी ने की. गायत्री ने कहा कि किसी भी योजनाओं की स्वीकृति में पंचायत समिति सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित की जाये. मौके पर जिला परिषद सदस्य महेश सिंह, सनपतिया देवी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ राय, सीडीपीओ कमल किशोर सिंह, प्रभारी जीपीएस राजेश कुमार, विद्यासागर यादव, सुखलाल सिंह, निकेत कुमार, मालती देवी, चिंता देवी, सबिता देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement