28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह सेविका-सहायिका होंगी बरखास्त

हरिहरगंज : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेश साह ने मंगलवार को हरिहरगंज बाल विकास परियोजना के विशुनपुर, सियारभोका, सतगांवा, हरिहरगंज टू, अररूआ कला आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की उपस्थित काफी कम थी. कई केंद्रों पर सेविका व सहायिका गायब थीं. सतगांवा वन आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका […]

हरिहरगंज : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेश साह ने मंगलवार को हरिहरगंज बाल विकास परियोजना के विशुनपुर, सियारभोका, सतगांवा, हरिहरगंज टू, अररूआ कला आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की उपस्थित काफी कम थी. कई केंद्रों पर सेविका व सहायिका गायब थीं.

सतगांवा वन आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका कौशल्या देवी की अनुपस्थिति के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया है. श्री साह ने कहा कि लापरवाह सेविका-सहायिका पर कार्रवाई की जायेगी. आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन सही ढंग से नहीं होने पर सेविका-सहायिका को बरखास्त किया जायेगा.

समाज कल्याण पदाधिकारी सह प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजेश साह ने हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय स्थित अनाज गोदाम का निरीक्षण किया. अनाज के उठाव व वितरण कार्य की जानकारी ली.

प्रखंड कार्यालय में बीडीओ व एमओ बहादूर रविदास के साथ बैठक कर कार्यो की समीक्षा की. इस दौरान जनवितरण प्रणाली की दुकानों से लाभुकों को दिये जा रहे राशन व केरोसिन की जानकारी ली.

कंबल का वितरण : चैनपुर (पलामू). मंगलवार को प्रखंड के बरांव पंचायत कार्यालय परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पंचायत के उपमुखिया युगेश्वर चौधरी के प्रयास से गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया.

मौके पर महर्षि वेदव्यास परिसर राज्य उपाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, दामोदर चौधरी, ओडनार मुखिया प्रभा देवी, लालजी चौधरी, परिषद के जिला उपाध्यक्ष प्रेमलाल चौधरी, पंसस परशुराम चौधरी, रामजन्म पांडेय, जय तिवारी, वीरेंद्र सिंह, सीताराम चौधरी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें