28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई नयनाभिराम स्पॉट हैं नगरऊंटारी में

नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखंड में प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण कई पिकनिक स्पॉट हैं नगरऊंटारी में. जहां नव वर्ष (एक जनवरी) व मकर सक्रांति के दिन बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. इन पिकनिक स्थलों पर पिकनिक के लिए पहुंचे लोगों का उत्साह व भीड़ देखते ही बनता है. बभनी खांड़ डैम : नगरऊंटारी […]

नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखंड में प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण कई पिकनिक स्पॉट हैं नगरऊंटारी में. जहां नव वर्ष (एक जनवरी) व मकर सक्रांति के दिन बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. इन पिकनिक स्थलों पर पिकनिक के लिए पहुंचे लोगों का उत्साह व भीड़ देखते ही बनता है.

बभनी खांड़ डैम : नगरऊंटारी से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर भवनाथपुर रोड में यह डैम स्थित है. यह डैम उत्तर पश्चिम व पूरब तीन दिशाओं में पहाड़ों से घिरा एक रमणीक स्थल है. यह डैम झिरझिरवा नदी पर बना है. इस डैम से कुछ ही दूरी पर डेमाराज पहाड़ी व तुलसीदामर स्थित डोलोमाइट खदान है. यहां प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में लोग एक जनवरी (नव वर्ष) व मकर सक्रांति के दिन पिकनिक मनाने के लिए एकत्रित होते हैं.

पंडरवा डैम : नगरऊंटारी से पश्चिम व उत्तर दिशा में लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर यह डैम स्थित है. यह डैम चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा है. यहां की प्राकृतिक छटा देखते ही बनती है. डैम से एक किलोमीटर ऊपर प्राकृतिक जल स्त्रोत स्थित है. प्रकृति की अनुपम छटा के बीच स्थित यह डैम लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पर्याप्त है.

बंबा डैम : नगरऊंटारी से दक्षिण दिशा में लगभग छह किलोमीटर की दूरी पर यह डैम स्थित है. यह डैम दक्षिण व पूरब दिशा में पहाड़ से घिरा है. धुरकी रोड से होते हुए इस डैम तक पहुंचा जा सकता है. इस डैम का बांध काफी लंबा है. इस डैम के बांध पर लोग पिकनिक के लिए पहुंचते हैं. इसके अतिरिक्त राजापहाड़ी स्थित शिव मंदिर परिसर में भी प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें