18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वे सांसद हैं, घूस नहीं, घास तो खायेंगे…

हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन, श्रोता हुए लोटपोट चंदवा : चंदवा में शनिवार को ग्लीटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. हास्य कलाकारों और कवियों की बेहरीन प्रस्तुति से लोग लोटपोट हो गये. कवियों ने अपनी कविता, चुटकुले, मुक्तक की प्रस्तुती में हास्य व व्यंग का समायोजन कर भरपूर मनोरंजन […]

हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन, श्रोता हुए लोटपोट
चंदवा : चंदवा में शनिवार को ग्लीटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. हास्य कलाकारों और कवियों की बेहरीन प्रस्तुति से लोग लोटपोट हो गये. कवियों ने अपनी कविता, चुटकुले, मुक्तक की प्रस्तुती में हास्य व व्यंग का समायोजन कर भरपूर मनोरंजन किया. कवि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रो गुरुचरण सिंह ने की जबकि संचालन चकाचौंध ज्ञानपुरी कर रहे थे.
कार्यक्रम की शुरुआत सलीम साल्वी ने सरस्वती वंदना से की. उन्होंने हास्य कविता के साथ सांप्रदायिक सौहार्द्र पर भी काव्य पाठ किया. भारत-पाक के बीच बातचीत को लेकर अमेरिका की भूमिका पर भी एक व्यंगात्मक कविता पाठ किया. मानवता का पाठ पढ़ाते हुए बोले कि प्यार में जो रंगा नहीं होता, आदमी वो भला नहीं होता…. दिनेश सिंह बुक्कड़ ने प्रेम व वर्तमान राजनीतिक परिवेश पर काव्य पाठ किया.
हास्य कलाकार सबरस हाथरसी ने उपस्थित लोगों का जमकर मनोरंजन किया. उन्होंने सरकार, प्रशासन व जात-पात पर जमकर हास्य व्यंग किये. गुरुचरण सिंह ने काव्य पाठ के माध्यम से कहा कि वे सांसद हैं , घूस नहीं तो घांस खायेंगे, करोड़ों चुनाव में किये गये खर्च, वापस क्या आपके बाप लायेंगे…. कवयित्री पूर्णिमा भारती ने पति-पत्नी के रिस्ते पर काव्य पाठ किया.
उन्होंने अपनी प्रस्तुति जिंदगी का सफर सुहाना है, कभी खोना है कभी पाना है.. तथा जब-जब नर और नारायण पर संकट पड़ा तब-तब उसे नारी का रूप धर धरती पर आना पड़ा..की प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन किया. कवि सरोज पंकज ने होली पर गीत गाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें