17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय एकता कायम रहना जरूरी : सांसद

राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन लातेहार : चतरा सांसद सुनील सिंह ने कहा कि हमारा देश अनेकताओं में एकता का देश है. यहां हर धर्म व संप्रदाय के लोग रहते हैं. सभी की भाषा, रहन सहन व खान-पान अलग होते हुए भी हम एक हैं. हममें राष्ट्रीय एकता कायम रहना जरूरी है. सांसद श्री सिंह […]

राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन
लातेहार : चतरा सांसद सुनील सिंह ने कहा कि हमारा देश अनेकताओं में एकता का देश है. यहां हर धर्म व संप्रदाय के लोग रहते हैं. सभी की भाषा, रहन सहन व खान-पान अलग होते हुए भी हम एक हैं.
हममें राष्ट्रीय एकता कायम रहना जरूरी है. सांसद श्री सिंह गुरुवार की शाम नेहरु युवा केंद्र संगठन द्वारा शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के सभागार में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर कार्यक्रम के उदघाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे.
इससे पहले सांसद श्री सिंह, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि युवाओं को संघर्ष करने की आवश्यकता है. जब तक मंजिल नहीं मिले, आप नहीं रुकें. सफलता आपके कदम अवश्य चूमेगी. लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने से सफलता अवश्य मिलती है. नेहरू युवा केंद्र के मंडल निदेशक ने नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियों के बारे में बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें