बरवाडीह : गैर स्वयंसेवी संस्था अपना अधिकार अपना सम्मान मंच द्वारा सोमवार को रेलवे सामुदायिक भवन में सम्मान समारोह सह टैलेंट शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक हरेकृष्ण सिंह, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह, जिप चेयरमैन पूर्णिमा सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
संचालन संस्था के संस्थापक शशिशेखर व अतुल कुमार ने किया. विधायक हरेकृष्ण सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी.
पूर्व विधायक श्री सिंह ने संस्था के इस कार्यक्रम की सराहना की. मौके पर छोटे-छोटे कलाकारों ने नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया. निर्णायक मंडली की उपस्थिति में प्रतिभागियों ने नृत्य व गीत की प्रस्तुति दी. जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया. स्थानीय कलाकार मोनू कुमार, रिशु कुमार,अतीत सेन,इशा, उपेंद्र वर्मा, संजय, शंभु व अन्य कलाकारों में से निर्णायक मंडली के निर्णय के अनुसार राज डांस ग्रुप टीम को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
कार्यक्रम में थाना प्रभारी सपन कुमार महथा, जेवीएम नेता अवधेश सिंह चेरो, सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह, मनोज सिंह, बंसत राम, अजीत कुमार समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.
54 लोगों को मिला सम्मान : संस्था द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र के 54 लोगों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. आइआइटी इंजीनियर देवानंद को मुबंई से पीएचडी करने पर पूर्व विधायक ने उत्कृष्ट सेवा सम्मान प्रदान किया.
सामाजिक एकता के लिए मो एनामुल, शिक्षा संस्था पुरस्कार में आरएमआर कॉलेज, पुलिस सामाजिक सेवा पुरस्कार सीआरपीएफ एसी योगेश मीणा, उत्कृष्ट शिक्षक लीलावती कुमारी, स्वास्थ्य सेवा पुरस्कार, शिक्षा सेवा पुरस्कार, शिक्षा संस्था पुरस्कार, सामाजिक एकता पुरस्कार, विशेष प्रतिभा पुरस्कार समेत अन्य सरकारी सेवा, उच्च शिक्षा सम्मान, चयनित व खेल प्रतिभा के लिए 54 लोगों को सम्मानित किया गया.