21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा से लूटा गया था हाइवा

चंदवा : सोमवार को एनएच 75 स्थित बोरसीदाग गांव के समीप से लावारिस हालत में मिला हाइवा जेएच12सी-7237 गढ़वा के उंटारी रोड से लूटा गया था. हाइवा के चालक मोती चंद राम व उपचालक नंदू पासवान को अपराधियों ने अगवा किया था, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया. प्रभात खबर में लावारिस हाइवा मिलने की […]

चंदवा : सोमवार को एनएच 75 स्थित बोरसीदाग गांव के समीप से लावारिस हालत में मिला हाइवा जेएच12सी-7237 गढ़वा के उंटारी रोड से लूटा गया था. हाइवा के चालक मोती चंद राम व उपचालक नंदू पासवान को अपराधियों ने अगवा किया था, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
प्रभात खबर में लावारिस हाइवा मिलने की खबर पढ़ कर चालक और उपचालक चंदवा थाने पहुंचे और हाइवा की पहचान की. हाइवा गढ़वा के सहेजना निवासी सीवन मेहता का है.
उंटारी रोड के थाना प्रभारी नंद किशोर साहू ने बताया कि हाइवा लूट का मामला गढ़वा के उंटारी रोड थाना में दर्ज है. इसमें कहा गया था कि 12 मार्च 2016 को हाइवा अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) से गिट्टी लेकर जपला जा रहा था.
उंटारी रोड से दो किमी पहले भदुआ रेलवे गेट के समीप इंडिगो कार सवार लुटेरों ने हथियार के बल पर हाइवा रुकवाया. इसके बाद चार-पांच हथियार बंद लोग चालक मोती चंद राम व उप चालक नंदू पासवान को कब्जे में लेकर इंडिगो में बैठा लिया. उनकी आंखों में पट्टी बांध दी और अपराधी हाइवा लेकर चलते बने. बाद में लुटेरों ने मोती को हैदरनगर बाजार व नंदू को हैदरनगर के बादर पहाड़ी के समीप उतार दिया.
मोतीचंद ने बताया कि हाइवा चलते-चलते बंद हो जाता है. दोबारा स्टार्ट करने में काफी परेशानी होती है. शायद इसलिए लुटेरे हाइव को बोरसीदाग गांव के समीप छोड़ भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें