30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार और लोहरदगा में आतंक का पर्याय था दीवाली

चंदवा : चेतर पंचायत के छबीला टोला में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा (झासंजमुमो) का सुप्रीमो विकास उर्फ दीवाली गंझू मारा गया. वह लातेहार व लोहरदगा जिला में आतंक का पर्याय बन चुका था. उसके खिलाफ चंदवा, बालूमाथ, लातेहार व लोहरदगा में हत्या, अपहरण, लेवी वसूली समेत कई मामले […]

चंदवा : चेतर पंचायत के छबीला टोला में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोरचा (झासंजमुमो) का सुप्रीमो विकास उर्फ दीवाली गंझू मारा गया. वह लातेहार व लोहरदगा जिला में आतंक का पर्याय बन चुका था. उसके खिलाफ चंदवा, बालूमाथ, लातेहार व लोहरदगा में हत्या, अपहरण, लेवी वसूली समेत कई मामले दर्ज थे. झासंजमुमो के कुलेश्वर के मारे जाने के बाद दीवाली संगठन का सुप्रिमो बना था. मुठभेड़ का नेतृत्व चंदवा थानेदार रतन कुमार सिंह कर रहे थे.
उनके साथ एसआइ विनय कुमार सिंह व जिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे. सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान अनूप बिरथरे, एसडीपीओ पुरुषोतम कुमार सिंह, डीएसपी अभियान मनीष भारती, चंदवा सीओ रवीश राज सिंह, बालूमाथ थाना प्रभारी अजय कुमार तिवारी घटना स्थल पहुंचे.
चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
दीवाली गंझू के मारे जाने के बाद पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. दीवाली के पास से .315 बोर की एक राइफल, एक देशी कट्टा, करीब 40 जीवित गोली, एक मोबाइल और खोखा बरामद किया गया है. घटना स्थल पर बाइक जेएच 03क्यू-9331 मिली.
डीजीपी ने एक लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा की
एसपी श्री बिरथरे ने बताया कि चंदवा पुलिस को मिली सफलता पर डीजीपी झारखंड ने एक लाख रुपये बतौर पुरस्कार की घोषणा की है. पूरी टीम को यह राशि मिलेगी.
अजय सिंह झासंजमुमो का सुप्रीमो !
करीब एक पखवाड़ा पहले अजय सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दीवाली को झासंजमुमो से भगौड़ा करार दिया था. उसने कहा था कि दीवाली गंझू संगठन का हथियार लेकर टीएसपीसी में शामिल हो गया है. बताते चलें कि दो दिन पूर्व एनएच 75 में परहिया टोला के समीप जेसीबी मशीन में तोड़-फोड़ व मारपीट की जिम्मेदारी झासंजमुमो ने ली थी. उसमें सुप्रीमो अजय सिंह को बताया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें