Advertisement
सालों भर पीते हैं बूढ़ा नदी का पानी
जनता दरबार. नक्सल प्रभावित गांव तिसिया पहुंचे उपायुक्त, ग्रामीण बोले पहली बार कोई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचा तििसया गारू/महुआडांड़ : लातेहार जिले के उपायुक्त रविकांत शुक्ला ने शनिवार को नक्सल प्रभावित जंगल और पहाड़ों से घिरे तिसिया गांव में जनता दरबार लगाया. उपायुक्त श्री शुक्ला गारू प्रखंड के बारेसाढ़ थाना मुख्यालय से 20 किमी दूर जंगल-पहाड़ […]
जनता दरबार. नक्सल प्रभावित गांव तिसिया पहुंचे उपायुक्त, ग्रामीण बोले
पहली बार कोई प्रशासनिक अधिकारी पहुंचा तििसया
गारू/महुआडांड़ : लातेहार जिले के उपायुक्त रविकांत शुक्ला ने शनिवार को नक्सल प्रभावित जंगल और पहाड़ों से घिरे तिसिया गांव में जनता दरबार लगाया. उपायुक्त श्री शुक्ला गारू प्रखंड के बारेसाढ़ थाना मुख्यालय से 20 किमी दूर जंगल-पहाड़ व नदियों को पार करते हुए मोटरसाइकिल से तिसिया गांव पहुंचे. जिला व प्रखंड का कोई अधिकारी इस गांव में पहली बार पहुंचा. गांव पहुंच कर उपायुक्त ने कटहल पेड़ की छांव में जनता दरबार लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुआं एवं चापानल नहीं होने के कारण सालों भर बूढ़ा नदी का पानी पीना पड़ता है. गांव में विद्यालय है, मगर शिक्षक महीनों से यहां नहीं आये. विद्यालय भी जर्जर हो चुका है.
मध्याह्न भोजन से भी गांव के बच्चे वंचित हैं.
इइ को दस चापानल लगाने का निर्देश : उपायुक्त ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार को तिसिया के अलावा गदीदारा, सेमरटांड़, नावा टोलीगांव में दस चापानल लगाने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने सड़क मरम्मत करने के लिए ग्रामीणों से सहयोग मांगा. उन्होंने गांव के एक शिक्षित युवक को विद्यालय में शिक्षण कार्य करने को कहा. इस दौरान उपायुक्त ने जर्जर विद्यालय का निरीक्षण किया.
मौके पर महुआडांड़ बीडीअो मो अनीश, जिपस मनीना कुजूर, मुखिया, डीआरडीए निदेशक संजय भगत समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
सीआरपीएफ के जवान थे मुस्तैद: उपायुक्त श्री शुक्ला के तिसिया गांव आने को लेकर सीआरपीएफ के जवान मुस्तैद थे. उपायुक्त बारेसाढ़ से तिलैईटांड़, हेठडीह गांव होते हुए दो नदियों को पार कर तिसिया गांव पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement