Advertisement
लोक अदालत का लाभ उठायें
प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य ने कहा लातेहार : प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य ने लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है. जस्टिस वैश्य व्यवहार न्यायालय परिसर में सिविल एवं राजस्व के मामलों को लेकर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के उदघाटन सत्र को संबोधित कर रहे […]
प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य ने कहा
लातेहार : प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य ने लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है. जस्टिस वैश्य व्यवहार न्यायालय परिसर में सिविल एवं राजस्व के मामलों को लेकर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के उदघाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य लोगों को त्वरित एवं सुलभ न्याय दिलाना है.
अगर जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है, तो वे स्थायी लोक अदालत या जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के पास आवेदन दे सकते हैं.
श्री वैश्य ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन किया. स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष विनोद प्रसाद सिंह ने कहा कि लोक अदालत वादों के निबटारे का एक सशक्त माध्यम है. अधिवक्ता नवीन कुमार गुप्ता ने नगरपालिका से बकाया राजस्व में रियायत देने की अपील की. अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी कौशिक मिश्रा ने कानून एवं मध्यस्थता केंद्र के संबंध में जानकारी दी.
620 वादों का निष्पादन: राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 620 वादों का निष्पादन किया गया और 1.24 लाख रुपये राजस्व की वसूली की गयी. राष्ट्रीय लोग अदालत में वादों के निष्पादन के लिए कुल दो बेंच का गठन किया गया. संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार पांडेय ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement