Advertisement
मनरेगाकर्मी हड़ताल पर गये
प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया बरवाडीह : प्रखंड में कार्यरत मनरेगाकर्मी, रोजगार सेवक समेत अन्य संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. मनरेगाकर्मियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया और सरकार विरोधी नारे लगाये. रोजगार सेवक आशीष कुमार ने कहा की सरकार मनरेगाकर्मियों की आवाज को दबाना […]
प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया
बरवाडीह : प्रखंड में कार्यरत मनरेगाकर्मी, रोजगार सेवक समेत अन्य संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. मनरेगाकर्मियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया और सरकार विरोधी नारे लगाये.
रोजगार सेवक आशीष कुमार ने कहा की सरकार मनरेगाकर्मियों की आवाज को दबाना चाहती है. इसी का परिणाम है कि रांची में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के दौरान राज्य सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए मनरेगाकर्मियों पर लाठीचार्ज कराया. इसके बाद मनरेगाकर्मी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. मनरेगाकर्मिंयो की मुख्य मांग है कि उन्हें नियमित किया जाये.
धरना के बाद मनरेगा कर्मियों ने प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी व उपप्रमुख पंकज कुमार गुप्ता को मांग पत्र दिया. धरने में मनोज कुमार, शिव सागर पांडेय, मनीष कुमार, शहीदे आजम, आशीष कुमार गुप्ता, सुरेंद्र राम, रविकांत रवि, आरती कुमारी, विजय कुमार, लालमुनी तिवारी, संध्या कुमारी, कंचल बाला, बद्री कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement