12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिम जनजातियों को नहीं मिल रहा है राशन

सरकार के लाख प्रयास के बाद भी आदिम जनजातियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. बरवाडीह की बेतला पंचायत स्थित अखरा गांव में परहिया समुदाय के 29 परिवारों को सरकार की ओर से मुफ्त में मिलनेवाला राशन नहीं मिल रहा है. लातेहार : एक ओर सरकार विलुप्त होती आदिम जनजाति समुदाय के परिवारों […]

सरकार के लाख प्रयास के बाद भी आदिम जनजातियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. बरवाडीह की बेतला पंचायत स्थित अखरा गांव में परहिया समुदाय के 29 परिवारों को सरकार की ओर से मुफ्त में मिलनेवाला राशन नहीं मिल रहा है.
लातेहार : एक ओर सरकार विलुप्त होती आदिम जनजाति समुदाय के परिवारों के लिए कई योजनाएं चला रखी है. वहीं लातेहार के बरवाडीह प्रखंड स्थित बेतला पंचायत के अखरा ग्राम के परहिया समुदाय के 29 परिवारों को सरकार की ओर से मुफ्त राशन नहीं मिल पा रहा है. बेतला के अफजल अंसारी के नेतृत्व में परहिया समुदाय के लोग जनता दरबार में उपायुक्त से मुलाकात की और राशन उपलब्ध कराने का आग्रह किया.
श्री अंसारी ने बताया कि अखरा की आबादी करीब 200 है. 29 परहिया समुदाय के परिवरों को पहले पीला कार्ड निर्गत किया गया था, जिसके तहत उन्हें मुफ्त अनाज दिया जाता था. लेकिन अब उनका नाम सूची से हटा दिया गया है.
जिन परिवारों का नाम सूची से हटा गया है, उनमें रुनिया मसोमात, विनेश्वरी मसोमात, बसंती मसोमात, एतवरिया मसोमात, नगवा मसोमात, संचरिया मसोमात, करमी मसोमात, महेंद्र परहिया, शिवनाथ परहिया, विनोद परहिया, मेघन परहिया, राजेंद्र परहिया, मनोज परहिया, चैतू परहिया, रामजतन परहिया, सरयू परहिया, लालजी परहिया, सकलदीप परहिया, रामजी परहिया, सुभाष परहिया, कालो देवी, सतन परहिया, बैरागी परहिया, मुना परहिया, रामगति परहिया, विजय परहिया व रामजनम परहिया शामिल है. इन लोगों ने पीला कार्ड निर्गत करते हुए मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने की मांग उपायुक्त से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें