Advertisement
शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगायी जाये
लातेहार : उपायुक्त के जनता दरबार में कुल 16 आवेदन पेश किये गये. शराब दुकानों की बंदोबस्ती के कारण उपायुक्त जनता की समस्याओं को सीधे नहीं सुन सके. इस कारण अधिकारियों ने फरियादियों से आवेदन लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया. जनता दरबार में डुरुआ बस्ती के ग्रामीणों ने अवैध शराब की बिक्री पर रोक […]
लातेहार : उपायुक्त के जनता दरबार में कुल 16 आवेदन पेश किये गये. शराब दुकानों की बंदोबस्ती के कारण उपायुक्त जनता की समस्याओं को सीधे नहीं सुन सके. इस कारण अधिकारियों ने फरियादियों से आवेदन लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया. जनता दरबार में डुरुआ बस्ती के ग्रामीणों ने अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की अपील की. ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब के गंध से जीना दूभर हो गया है.
इसके अलावा राजकीय मध्य विद्यालय डुरुआ के पूर्व प्रधानाध्यापक इसराफिल अंसारी, माता समिति की संयोजिका संध्या एक्का तथा अध्यक्ष श्याम लाल उरांव ने विद्यालय में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की राशि दो लाख 10 हजार 682 रुपये प्रभारी प्रधानाध्यापिका दयावंती नगेशिया द्वारा निकासी कर नहीं देने की शिकायत की. श्री अंसारी ने बताया कि उन्होंने मध्याह्न भोजन योजना बंद नहीं करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए अपने वेतन की राशि लगा दी. लेकिन श्रीमती नगेशिया ने उन्हें राशि का भुगतान करने इनकार कर दिया.
चंदवा की कमल स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने दाल भात योजना में गड़बड़ी की शिकायत की. मननचोटाग ग्राम निवासी पूजा कुमारी, नूतन कुमारी व रंजती कुमारी ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने की अपील की.
बालूमाथ के अवकाश प्राप्त शिक्षक अमरेश पांडेय ने सेवानिवृत्ति का लाभ एवं पेंशन का भुगतान कराने की अपील की.श्री पांडेय ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा इस विषय पर कोई नोटिस नहीं लिया जा रहा है. इसके अलावा विधवा पेंशन, इंदिरा आवास व जमीन की रसीद काटने के मामले प्रस्तुत किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement