Advertisement
आधार कार्ड के लिए डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन
एक तरफ सरकार सभी सरकारी लाभ को आधार कार्ड से जोड़ रही है, वहीं सैकड़ों ऐसे ग्रामीण का जिनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है. लोग आधार कार्ड बनाने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं. सोमवार को नावागड़ पंचायत के कई ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंच कर आधार कार्ड बनाने की मांग की. […]
एक तरफ सरकार सभी सरकारी लाभ को आधार कार्ड से जोड़ रही है, वहीं सैकड़ों ऐसे ग्रामीण का जिनका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है. लोग आधार कार्ड बनाने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं. सोमवार को नावागड़ पंचायत के कई ग्रामीणों ने समाहरणालय पहुंच कर आधार कार्ड बनाने की मांग की.
पंचायत में 500 से अधिक लोगों का अब तक आधार कार्ड नहीं बना
लातेहार : सदर प्रखंड के नावागढ़ पंचायत समिति सदस्य हरिओम प्रसाद के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे. ग्रामीणों ने उपायुक्त, लातेहार से आधार कार्ड बनवाने की मांग की. ग्रामीणों ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि पिछले दिनों प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर एजेंसी रितेश महलका द्वारा शिविर लगा कर आधार कार्ड बनाया जा रहा था. तीन दिनों मेंमात्र 35-40 लोगों का ही आधार कार्ड बनाया जा सका. लोगों को कोई पावती रसीद भी नहीं दी गयी है.
ग्रामीणों का आरोप है कि सभी दस्तावेज रहने के बावजूद भी उनका आधार कार्ड रितेश महलका द्वारा नहीं बनाया गया. श्री महलका ने ग्रामीणों को उनके लातेहार स्थित प्रतिष्ठान में आ कर आधार कार्ड बनवाने की सलाह दी. अभी भी पंचायत में 500 अधिक लोगों का आधार कार्ड नहीं बनाया गया है. ग्रामीणों ने अन्य किसी एजेंसी से नावागढ़ में आधार कार्ड बनवाने की मांग की. मांग करने वालों में सविंद्र उरांव, रंजीत बैठा व वीरेंद्र उरांव का नाम भी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement