Advertisement
नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलायें
लातेहार : झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, लातेहार में अपराध नियंत्रण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में पलामू के डीआइजी साकेत कुमार, पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, अभियान एसपी मनीष भारती, सीआरपीएफ 214 व 11 बटालियन के कमांडेंट के अलावा कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. डीजीपी श्री पांडेय ने अपराधियों […]
लातेहार : झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, लातेहार में अपराध नियंत्रण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में पलामू के डीआइजी साकेत कुमार, पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, अभियान एसपी मनीष भारती, सीआरपीएफ 214 व 11 बटालियन के कमांडेंट के अलावा कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. डीजीपी श्री पांडेय ने अपराधियों से सख्ती से निबटने का निर्देश दिया.
इसके अलावा उन्होंने उग्रवाद एवं नक्सलियों के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. श्री पांडेय ने पत्रकारों से कहा कि विकास कार्यों में बाधा डालना या सरकारी भवनों को क्षतिग्रस्त करना कायरतापूर्ण कार्य है.
भले ही वह किसी भी संगठन द्वारा ही क्यों नहीं किया गया हो, पुलिस उससे सख्ती से निबटेगी. डीजीपी श्री पांडेय ने कहा कि किसी भी संगठन को पुलिस का संरक्षण प्राप्त नहीं है और ना ही पुलिस किसी संगठन को मदद पहुंचाती है. श्री पांडेय ने कहा कि माओवादी फरवरी व मार्च महीने में ऐसी घटनाओं को अक्सर करते हैं. इन माह में लेवी की वसूली के लिये वे ऐसी घटनाएं करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement