कोयला चोरों को खदेड़ने के क्रम में इंजन की चपेट में आया
चंदवा : सीसीएल की तेतरियाखार कोल प्रोजेक्ट के टोरी कोल साइडिंग में बुधवार की सुबह कोयला चोरों को खदेड़ने के क्रम में गृह रक्षा वाहिनी का जवान नंदू ठाकुर (50 वर्ष) रेलवे इंजन की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गया.
आनन-फानन में अन्य गार्ड व ग्रामीणों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. जहां प्रभारी डॉ नीलिमा व डॉ निर्मला ने उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया था, लेकिन जवान ने सीएचसी परिसर में ही दम तोड़ दिया.
शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया गया है. नंदू ठाकुर (क्रम संख्या 6136) पाटन (पलामू) थाना क्षेत्र के सखुई का रहनेवाला था. घटना में उसका दायां पांव अलग हो गया था. घटना के बाद सभी जवानों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया.
संवेदक आरके ट्रांसपोर्ट द्वारा परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया गया. साइडिंग में तैनात जवान इस घटना से काफी दुखी हैं. उन्होंने सीसीएल से मुआवजा की मांग की है. ज्ञात हो कि कोल साइडिंग के दक्षिण दिशा में कोयला चोरी आम है. रात में सशस्त्र जवान की नियुक्ति की मांग की जाती रही है.