बालूमाथ : बालूमाथ-मुरपा पथ पर बसिया ग्राम के समीप सीसीएल तेतरियाखाड़ कोलियरी से चंदवा साइडिंग तक कोयले की ढुलाई में लगे डंपर के कारण उड़ने वाले धूल से बचाव के लिए पानी छिड़काव एवं डंपर चालन हेतु नयी सड़क के निर्माण की मांग को लेकर बसिया के ग्रामीणों ने तीन घंटे रोड जाम किया.
रोड जाम के कारण दर्जनों डंपर जाम स्थल पर फंस गये. जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया. ग्रामीणों का कहना था कि सीसीएल द्वारा 260 डंपर से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रिप कोयले की ढुलायी करायी जाती है. डंपरों के चलने से उड़ रही धूल के कारण आसपास ग्रामीण कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं.
वहीं सड़क भी टूट कर खराब हो गयी है. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि सीसीएल नयी सड़क की व्यवस्था करे. तब तक डंपर के ऊपर तिरपाल डाल कर परिचालन हो. प्रत्येक दिन चार-पांच बार पानी का छिड़काव किया जाये. जाम की सूचना मिलने पर तेतरियाखाड़ परियोजना पदाधिकारी केके सिन्हा जाम स्थल पर पहुंचे. वे ग्रामीणों से वार्ता करने के बजाय वहां से खिसक लिये. जिससे ग्रामीणों में रोष है.