17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में शौचालय बना कर उपयोग करें

मुखिया एवं जल सहियाओं का उन्मुखीकरण कार्यशाला, उपायुक्त ने कहा मार्च तक चिह्नित किये गये जिले की पंचायतों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य लातेहार : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि घर में सिर्फ शौचालय बनवा लेना ही हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए, इसका उपयोग भी किया जाना चाहिए, तभी स्वच्छ भारत मिशन का का […]

मुखिया एवं जल सहियाओं का उन्मुखीकरण कार्यशाला, उपायुक्त ने कहा
मार्च तक चिह्नित किये गये जिले की पंचायतों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य
लातेहार : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि घर में सिर्फ शौचालय बनवा लेना ही हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए, इसका उपयोग भी किया जाना चाहिए, तभी स्वच्छ भारत मिशन का का लक्ष्य पूरा होगा.
उपायुक्त श्री शुक्ला धर्मपुर स्थित बहुदेेश्यीय भवन में जिला स्तरीय मुखिया एवं जल सहियाओं की उन्नमुखीकरण कार्यशला को संबोधित कर रहे थे. उपायुक्त ने कहा कि आगामी मार्च तक चिह्नित किये गये जिले की पंचायतों में शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि यदि शौचालय निर्माण के एवज में कोई सरकारी कर्मचारी या जनप्रतिनिधि नाजायज पैसे की मांग करते है, तो ग्रामीण उनकी शिकायत करेें, तुरंत कार्रवाई होगी. उपायुक्त ने खुले में शौच करने से होनेवाले नुकसान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही. उन्होंने गांव में एक टीम या दल बना कर ग्रामीणों को जागरूक किये जाने की बात कही. मौके पर पेजयल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के जिला संयोजक अरविंद गोस्वामी, समीर कुमार डुंगडुंग, नीलकंठ प्रसाद समेत कई मुखिया एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
मनिका को सराहा : उपायुक्त श्री शुक्ला ने अपने संबोधन में मनिका प्रखंड के समन्वयक ए कुमार के कार्यों को सराहा और इसे बेहतर बताया. उपायुक्त ने कहा कि मनिका प्रखंड में शौचालय निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और यहां पंचायतों के मुखियाओं का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.
तीन पंचायत खुले में शौच से मुक्त: स्वच्छ भारत मिशन के तहत लातेहार जिले की तीन पंचायत खुले में शौच से मुक्त हो गयी हैं. इनमें लातेहार प्रखंड की हेठ पोचरा, हेरहंज का चीरु एवं बरवाडीह प्रखंड का खूरा पंचायत शामिल है.
एक सहायक व दो कनीय अभियंता के वेतन पर रोक
कार्यशाला में अनुपस्थित रहनेवाले सहायक अभियंता (बरवाडीह) विकास चंद त्रिपाठी एवं दो कनीय अभियंता वीरेंद्र प्रसाद सिंह व महावीर प्रसाद (लातेहार) के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को दिया. उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन केंद्र सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, इसमें लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
हेरहंज व महुआडांड़ प्रखंड पर फोकस
उपायुक्त श्री शुक्ला ने जिले के हेरंहज एवं महुआडांड़ प्रखंड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विशेष ध्यान देने की बात कही है. उन्होंने बताया कि हेरहंज प्रखंड की चीरू पंचायत खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो गयी है.
शीघ्र ही हेरहंज एवं महुआडांड़ की अन्य पंचायतों को भी खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा. उपायुक्त ने प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड समन्वय समिति के गठन की बात कही. उन्होंने इस समिति में प्रखंडवासी को ही शामिल करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें