18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साफ-सफाई पर दिया जोर

जीएम के आगमन की तैयारी का लिया जायजा बरवाडीह : धनबाद रेल मंडल प्रबंधक बीबी सिंह ने अपने अधिनस्थ अन्य रेल अधिकारियों के साथ बरवाडीह रेलवे डिपो के कई विभागों का निरीक्षण किया. मंडल रेल प्रबंधक बीबी सिंह 19 फरवरी को हाजीपुर जोन के रेल महाप्रबंधक के बरवाडीह रेलवे डिपो के संभावित वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम […]

जीएम के आगमन की तैयारी का लिया जायजा
बरवाडीह : धनबाद रेल मंडल प्रबंधक बीबी सिंह ने अपने अधिनस्थ अन्य रेल अधिकारियों के साथ बरवाडीह रेलवे डिपो के कई विभागों का निरीक्षण किया. मंडल रेल प्रबंधक बीबी सिंह 19 फरवरी को हाजीपुर जोन के रेल महाप्रबंधक के बरवाडीह रेलवे डिपो के संभावित वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम से पूर्व सभी विभागों का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
विशेष ट्रेन से बरवाडीह पहुंचे डीआरएम सबसे पहले बरवाडीह क्रू कंट्रोल का निरीक्षण कर रनिंग रूम पहुंचे. रनिग रूम में डीआरएम ने साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए संबंधित रेल कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये. डीआरएम इसके उपरांत रेलवे यार्ड आरपीएफ पोस्ट, आरओएच शेड का निरीक्षण किया. इसके बाद वहां पर कार्यरत वरीय अनुभाग अभियंता समेत अन्य रेल अधिकारियों से आवश्यक पूछताछ करते हुए जीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया.
डीआरएम ने बरवाडीह रेलवे डिपो के सभी विभाग इंचार्ज को जीएम की आगमन को लेकर की जा रही तैयारी में तेजी लाते हुए साफ-सफाइ पर विशेष जोर दिया. एक सप्ताह पूर्व भी डीआरएम बरवाडीह पहुंच कर जीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया था.
निरीक्षण के दौरान धनबाद रेल मंडल के सभी विभाग के अधिकारी, बरवाडीह के स्टेशन प्रबंधक टी मुर्मू, आरओएच वरीय अनुभाग अभियंता आरके उरांव, आरपीएफ निरीक्षण मनोज होरो, पंकज प्रकाश, कार्य निरीक्षक विभाग के वरीय अनुभाग अभियंता विवंकानंद बासु, रेल पथ विभाग के जी ठाकुर, विद्युत विभाग के राजू रहमान, इसीआरकेयू के सहायक महामंत्री संतोष तिवारी, अजय कुमार पांडेय, एसएस यादव समेत रेलवे के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें