लातेहार : उत्पाद सचिव सह योजना बनाओ अभियान के जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने गांव व टोलों में ग्राम सभा का आयोजन कर योजनाओं के चयन करने का निर्देश दिया. गुरुवार को लातेहार जिला के दौरे के क्रम में सदर प्रखंड के जगलदगा एवं उदयपुरा गांव में योजना बनाओ अभियान के तहत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ग्राम व टोला के ग्रामीणों की उपस्थिति में ही योजनाओं का चयन करें, तभी समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिल पायेगा. मौके पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि ‘ गांव पंचायत का है नारा, योजना बनाने का काम हमारा’ के नारे के साथ जिले का विकास करना है और इसमें सामुदायिक भागीदारी आवश्यक है.
उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों को सजग हो कर योजना बनाओ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि योजना बनाओ अभियान में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए योजनाएं लेने की तैयारी की जा रही है. लातेहार प्रखंड में 22 से छह फरवरी तक यह अभियान चलाया जायेगा.इस अवधि में सभी ग्राम व टोलों में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा.