Advertisement
पूर्व मंत्री के वाहन पर पथराव के आरोपी को जेल
लातेहार. पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के वाहन पर हमले की बाबत एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि यह श्री त्रिपाठी पर हमला नहीं बल्कि किसी शरारती तत्व का हाथ था. इधर, शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने हिरासत में लिये गये युवक गुड्डू को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. इस संबंध में लातेहार सदर […]
लातेहार. पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के वाहन पर हमले की बाबत एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि यह श्री त्रिपाठी पर हमला नहीं बल्कि किसी शरारती तत्व का हाथ था. इधर, शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने हिरासत में लिये गये युवक गुड्डू को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. इस संबंध में लातेहार सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार छानबीन में पाया गया कि युवक मार्ग लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
कोयला लदा ट्रक जब्त
लातेहार. एसपी अनूप बिरथरे को मिली सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के गोवा ग्राम के पास अवैध कोयला लदा 10 चक्का ट्रक जब्त किया गया. थाना प्रभारी अभय शंकर ने बताया कि ट्रक के मालिक एवं चालक के विरुद्ध कोयला का अवैध धंधा करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छानबीन जारी है. समाचार लिखे जाने तक ट्रक मालिक का पता नहीं चल पाया है.
सीआरपीएफ ने सामग्री का वितरण किया: मनिका (लातेहार). प्रखंड के कुमंडीह गांव में सिविक एक्शन प्लान के तहत सीआरपीएफ की 214 वीं बटालियन द्वारा ग्रामीणों के बीच दैनिक उपयोग की सामग्री एवं वस्त्र का वितरण किया गया. सीआरपीएफ के अधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच 172 गमछा, 32 कंबल, 46 शॉल, 62 धोती, 80 साड़ी, 37 जरसी का वितरण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement