Advertisement
सुनीता दो व राजेंद्र छह मत से विजयी
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए दो-दो दावेदार थे लातेहार : समाहरणालय सभागार में बुधवार को हुए चुनाव में सुनीता देवी जिला परिषद अध्यक्ष एवं राजेंद्र साहू उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा. अध्यक्ष पद के लिए अपराह्न 12.05 बजे नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. दो दावेदारों ने नामांकन […]
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए दो-दो दावेदार थे
लातेहार : समाहरणालय सभागार में बुधवार को हुए चुनाव में सुनीता देवी जिला परिषद अध्यक्ष एवं राजेंद्र साहू उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा.
अध्यक्ष पद के लिए अपराह्न 12.05 बजे नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. दो दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया. इनमें सुनीता देवी (बरवाडीह) एवं आशा देवी (लातेहार) शामिल थीं. मतदान 1.20 बजे हुआ. सुनीता देवी को आठ एवं आशा देवी को छह मत मिले. उपायुक्त ने 1.50 बजे परिणाम की घोषणा की.
अध्यक्ष सुनीता देवी 1.55 बजे शपथ ग्रहण कराया गया. जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन 2.05 बजे शुरू हुआ. राजेंद्र साहू (बालूमाथ) एवं सरोज देवी (चंदवा) ने नामांकन दाखिल किया. मतदान 3.20 बजे हुआ. मतगणना 3.35 बजे शुरू हुई. राजेंद्र साहू को 10 एवं सरोज देवी को चार मत मिले. उपायुक्त ने परिणाम की घोषणा की. उपाध्यक्ष श्री साहू को पद की शपथ दिलायी. मौके पर उप विकास आयुक्त शकील जब्बार एवं अपर समाहर्ता अनिल कुमार उपस्थित थे.
सुबह से थी गहमा गहमी
जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर समाहरणालय परिसर में सुबह से ही चहल-पहल थी. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के दावेदार समय से काफी पूर्व समाहरणालय पहुंच चुके थे. परिणाम की घोषणा होते ही विजयी प्रत्याशी के समर्थक जश्न मनाने लगे. गले लग कर एक-दूसरे को बधाई देने का दौर शुरू हो गया.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे
जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर समाहरणालय में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. पुलिस जवान मुस्तैद दिखे. एक साथ आठ-10 लोगों को जमा देख कर जवान उन्हें हटा दे रहे थे. समाहरणालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया था, ताकि बड़ी गाड़ियों का प्रवेश नहीं हो सके.
वैश्य समाज ने दी बधाई : नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को लातेहार जिला वैश्य समाज ने बधाई दी है. बधाई देनेवालों में समाज के राजू रंजन प्रसाद, सुदामा प्रसाद गुप्ता, रामप्यारे प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, प्रकाश मोहन अग्रवाल आदि शामिल हैं.
विजय जुलूस निकाला : नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी एवं राजेंद्र साहू का विजय जुलूस जिला मुख्यालय में निकाला गया. जुलूस मेंं शामिल समर्थकों ने अबीर-गुलाल उड़ाये. आतिशबाजी की. मौके पर रामप्यारे प्रसाद, बद्री प्रसाद, पंकज तिवारी, महेश सिंह, विनोद उरांव, प्रमुख अशोक सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement