लातेहार : चार राज्यों में हुई विधानसभा चुनावों में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन पर लातेहार में भाजपाइयों ने मिठाइयां बांटी एवं जम कर आतिशबाजी की. लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर मुबारकबाद भी दी.
रविवार की सुबह से लोगों की नजर टीवी पर टिकी हुई थी. जैसे जैसे स्थिति स्पष्ट होती गयी और भाजपा बढ़त बनाती गयी, भाजपाइयों का उत्साह बढ़ने लगा. शाम चार बजते-बजते भाजपाइ सड़कों पर उतर आये और जम कर खुशियां मनायी. शहर के थाना चौक में भाजपा जिला महामंत्री राकेश कुमार दुबे के नेतृत्व में एकत्रित हो कर भाजपाइयों ने सामूहिक रुप से आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी.
मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि राजधनी प्रसाद यादव, मोहर सिंह, यादव, नरेश पाठक, महेंद्र वैद्य, रविप्रकाश द्विवेदी, प्रेमचंद पांडेय, कन्हाई पासवान, रामदेव सिंह, संतोष कुमार पासवान, हरिओम प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, अश्विनी प्रसाद, उदय यादव,अशोक तिवारी, ध्रुव पांडेय, मुकेश कुमार पांडेय, प्यारे साहु,धनंजय कुमार, चंद्रेश प्रसाद, धीरेंद्र सिंह, नीरज वर्मा, अंकित पांडेय, हरिओम पांडेय, अश्विनी राठौर, दीपक प्रसाद, राजू प्रसाद, आनंदी सिंह, उमेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.