चंदवा (लातेहार) : मेन रोड स्थित ममता ज्वेलर्स में शुक्रवार की देर रात शटर का ताला तोड़ कर कीमती जेवर की चाेरी कर ली गयी. इस संबंध में दुकान मालिक प्रकाश सोनी ने चंदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि वह शनिवार की सुबह दुकान खोलने आये, तो शटर का ताला टूटा हुआ था.
शो-केस से करीब दो किलोग्राम चांदी व 12 ग्राम सोने के जेवर गायब थे. दुकान की तिजोरी चोर नहीं खोल पाये. थानेदार रतन कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही चोर पकड़े जायेंगे.