21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोरी में और साइडिंग निर्माण की योजना

चंदवा : पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर जोन) के जीएम एके मित्तल ने बुधवार की दोपहर बाद टोरी कोल साइडिंग व रेलवे परिसर का जायजा लिया. उनके साथ डीआरएम धनबाद बीके सिंह, एसडीएम कंस्ट्रक्शन संजय झा समेत कई रेल अधिकारी थे. स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार व हिंडालको टोरी साइडिंग इचार्ज अभिषेक कुमार ने अधिकारियों का स्वागत […]

चंदवा : पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर जोन) के जीएम एके मित्तल ने बुधवार की दोपहर बाद टोरी कोल साइडिंग व रेलवे परिसर का जायजा लिया. उनके साथ डीआरएम धनबाद बीके सिंह, एसडीएम कंस्ट्रक्शन संजय झा समेत कई रेल अधिकारी थे. स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार व हिंडालको टोरी साइडिंग इचार्ज अभिषेक कुमार ने अधिकारियों का स्वागत किया.
श्री मित्तल कार्यरत व निर्माणाधीन कोल साइडिंग पहुंचे. कई जानकारी ली. उन्होंने बताया कि टोरी से अधिक से अधिक मात्रा में कोल परिवहन किया जा सके इसके लिए अौर नयी साइडिंग निर्माण की योजना है. श्री मित्तल ने प्रतिदिन होनेवाले कोल रैक लोडिंग पर जानकारी मांगी. मौके पर स्थानीय रेलकर्मी व कोल साइडिंग के लोग मौजूद थे.
साइडिंग समेत आसपास के क्षेत्रों के निरीक्षण के बाद अधिकारियों का दल स्पेशल सैलून से वापस लौट गया. मालूम हो कि वर्तमान में दो कोल साइडिंग है. प्रतिदिन चार रैक लोडिंग (25 हजार टन) होने की बात बतायी गयी. इधर, जीएम के आगमन से पूर्व स्टेशन परिसर की साफ-सफाई करायी गयी थी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे.
मायूस रह गये लोग : जीएम के टोरी आने की सूचना साइडिंग परिसर के आसपास रहनेवाले लोगों को नहीं मिली.इस बाबत लोगों ने कहा कि कोल डस्ट से उनका जीना मुश्किल हो गया है. इस संबंध में जिला प्रशासन भी ठोस पहल नहीं कर रहा है. राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठन के लोग जीएम को साइडिंग से प्रभावित हो रहे जगराहा डैम व आसपास के क्षेत्र की वस्तुस्थिति से अवगत कराना चाहते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें