लातेहार : पांच दिवसीय राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2569 मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि 2,17,95,626 रुपये की रिकार्ड वसूली की गयी. इतनी बड़ी राशि जिले के किसी भी लोक अदालत या राजस्व शिविर में नहीं वसूली हुई थी. मालूम हो कि लोक अदालत में दो हजार वाद के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया था.
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश ने इस सफलता का श्रेय न्यायिक व कार्यपालक अधिकारियों-कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, मीडिया कर्मियों, स्वयंसेवकों एवं शहर के गणमान्य लोगों को दिया है.
सफलता से उत्साहित हैं : प्रधान जिला जज : प्रधान जिला जज श्री वैश ने आयोजन की सफलता को प्रेरणादायी बताया. कहा कि लक्ष्य से अधिक वादों के निष्पादन में सामूहिक योगदान रहा. जिला जज प्रथम लालजी सिंह कुशवाहा ने कहा कि लोक अदालत अपने उद्देश्यों में सफल रहा.
जिला जज (द्वितीय) राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि लोक अदालत त्वरित एवं नि:शुल्क न्याय का सशक्त मंच है. सीजेएम एके गुप्ता ने कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में हजारों पक्षकारों को न्याय मिला है. एसीजेएम कुमार दिनेश ने कहा कि लोग अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो रहे हैं और लोक अदालत की महत्ता को समझ रहे हैं. यहां उमड़ी भीड़ इसका परिचायक है. एसडीजेएम गोपाल पांडेय ने राष्ट्रीय लोक अदालत को
ऐतिहासिक बताया.
कहा कि लोक अदालत से लोगों को काफी राहत मिली है. प्रभारी न्यायाधीश कौशिक मिश्र ने कहा कि बैंक ऋण के कई धारकों को इस लोक अदालत से लाभ मिला है. न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरव ने भी इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया.