लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र के भदई बथान गांव के बेसना टोला निवासी नागेश्वर यादव ने अपने साले प्रेम यादव की जम कर पिटाई की व 20 हजार रुपये लूट लिया. इस संबंध में प्रेम ने मनिका थाना में प्राथमिकी के लिए एक आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि बहन की शादी के बाद से ही नागेश्वर यादव द्वारा मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी.
15 मई की सुबह जब वह नागेश्वर के घर गया तो नागेश्वर एवं उसका भाई हीरामन यादव मिले व मोटरसाइकिल के बारे में पूछा. जब उसने बताया कि अभी 20 हजार रुपये का ही इंतजाम हुआ है. इतना सुनते ही हीरामन की पत्नी मानो देवी व उनका पुत्र छोटू कुमार भी वहां आ गये. चारों मिल कर उसे लाठी-डंडे से पीटने लगे. मारपीट में उसके सिर व अन्य भागों में गंभीर चोट आयी है.
आवेदन में प्रेम ने कहा है कि उक्त लोगों ने उसका 20 हजार रुपया भी लूट लिया. आवेदन के अनुसार प्रेम की बहन पूजा की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के रूप में मोटरसाइकिल की मांग कर रहे हैं. मगर आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह अब तक मोटरसाइकिल नहीं दे सका था. इधर घायल प्रेम का प्राथमिक इलाज मनिका स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद लातेहार रेफर कर दिया गया.