Advertisement
बालूमाथ, हेरहंज व बारियातू में शांतिपूर्ण मतदान
जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदाताओं की कतार बढ़ती गयी, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी अच्छा मतदान हुआ बारियातू/हेरहंज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में शनिवार को बारियातू व हेरहंज प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी. सभी बूथों पर सुबह सात […]
जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदाताओं की कतार बढ़ती गयी, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी अच्छा मतदान हुआ
बारियातू/हेरहंज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में शनिवार को बारियातू व हेरहंज प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी. सभी बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. जो शाम तीन बजे तक चलता रहा.
मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदान केंद्र पर वोटरों की लाइन लंबी होती गयी. कई मतदान केंद्र पर वोटरों की लंबी कतार देखी गयी. कई केंद्र में वोटर कम दिखे. कई केंद्र में तीन बजे तक वोटर लाइन में लगे थे. मतदान केंद्र पर सुबह से ही प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं की संख्या व वोट का अनुमान करते दिख रहे थे. मतगणना 19 दिसंबर को होगी.
सुरक्षा की थी कड़ी व्यवस्था
हेरहंज के 70 बूथ में से 64 व बारियातू के 120 बूथ में से 115 अति संवेदनशील घोषित किये गये थे. सभी संवेदन व अति संवेदनशील बूथों पर पुलिस की पैनी नजर थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. डीआइजी पलामू साकेेत कुमार सिंह, उपायुक्त लातेहार बालमुकुंद झा ने हेरहंज के कई बूथ का जायजा लिया. मतदान व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की. बारियातू बीडीओ आफताब आलम के अलावे हेरहंज बीडीओ आशिष कुमार, थानेदार योगेंद्र पासवान हर स्थिति पर नजर रख रहे थे.
प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद
मतदान के बाद बारियातू व हेरहंज प्रखंड के कुल 255 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गयी. हेरहंज में जिप सदस्य के लिए तीन, पंचायत समिति के लिए 19, मुखिया के लिए 26 व वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 64 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं बारियातू की जिला परिषद सीट के लिए चार, पंचायत समिति सदस्य के लिए 46, मुखिया के लिए 37 व वार्ड सदस्य के लिए 56 प्रत्याशी मैदान में जमे थे.
अव्यवस्था से क्षुब्ध दिखे चुनाव कर्मी
हेरहंज/बारियातू. मतदान संपन्न कराने आये चुनाव कर्मी शुक्रवार रात से ही परेशान दिखे. कर्मियों ने कलस्टर में जानवरों की तरह रखने का आरोप लगाया है. हेरहंज में तो 14 बूथ के 56 मतदान कर्मियों को एक ही कमरे में रखा गया.
बीरेंद्र कुमार, अमित कुमार, परशुराम सिंह समेत अन्य कर्मियों ने बताया कि रात में यहां कुछ व्यवस्था नहीं था. इधर बारियातू कलस्टर में भी अव्यवस्था से कर्मी क्षुब्ध थे. कई मतदान केंद्र पर साफ-सफाई नहीं दिखी. इस संबंध में बीडीओ आफताब आलम व आशिष कुमार ने बताया कि कमरे के अभाव के कारण कर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ी.
ग्रामीण वोटर थे उत्साहित
बालूमाथ : पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर बूथों पर लंबी कतार देखी गयी. प्रखंड में लगभग 70 प्रतिशत मतदान की खबर है.
बूथ संख्या 72 में लगभग 80, 71 में 78, 64 में 79, 70 में 70, 79 में 72, 75 में 78 प्रतिशत मतदान की सूचना है. बूथ संख्या 66 में 105 वर्षीय जीतराम भुइयां साइकिल पर बैठकर वोट डालने पहुंचे. वहीं बूथ संख्या 72 में 102 वर्षीय जसनी देवी अपने पुत्र के साथ वोट डालने आयीं. कुछ मतदान केंद्रों के दूरी पर होने के कारण प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा मतदाताओं को टेंपो व मोटरसाइकिल से लाया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement