लातेहार : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बाल दिवस के अवसर पर स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश लातेहार राजेश कुमार वैश्य ने कहा कि बाल दिवस पर बच्चों को देश के महापुरुषों के पदचिह्नें पर चलने का संकल्प लेना चाहिए.
श्री वैश्य ने शिक्षा का अधिकार, बाल श्रम, छुआछूत कानून समेत कई महत्वपूर्ण जानकारी से बच्चों को अवगत कराया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि कानून की बुनियादी जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को होनी चाहिए.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश लालजी कुशवाहा ने बालश्रम से संबंधित कानून की व्याख्या की. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि मनुष्य को कानून अनुशासित जीवन जीने का संदेश देता है.
निबंधक कौशिक मिश्र ने कहा कि बाल दिवस पर हमें समाज के विकास के लिए यथा संभव कार्य करने की संकल्प लेने की जरूरत है. श्री मिश्र ने कहा कि कानून व्यक्ति को अनुशासित बनाता है.
सभा के उपरांत कानून के कई विषयों पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र व छात्रओं को जिला जज श्री वैश्य के हाथों पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डा जीके मिश्र ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी गोपाल पांडेय, विशाल गौरव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो तौफिकुल हसन आदि शामिल थे.